Sunday, May 28, 2023

स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

SHARE

Muzaffarpur: आरडीएस कॉलेज ने स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट वन में नामांकन के लिए तिथि जारी कर दी है।

स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं को RDS College की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 1 से 12 नवंबर तक “Online Apply” करना होगा।

आपको बता दें की स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए RDS College की वेबसाइट पर “Online Apply” का खोल दिया गया है।

स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनायें:

1. सबसे पहले “RDS College Muz.” की वेबसाइट पर जाएं। Click Here

2. उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर “Apply Online” का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

3. उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर “Graduation Part-1 Admission- 2020 दिखेगा, उसी में “Apply” का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े :  BRABU P.G. Admission : पीजी में पढ़ने वाले छात्रों को अब हर सेमेस्टर में लेना होगा एडमिशन, जानिए अधिकारियों ने क्या कुछ कहा…

4. उसके बाद “Register For Graduation” पर क्लिक करें।

5. उसके बाद Condidate Name, Mobile No., Email Id, Password, Confirm Password, Application No., Course Name, और Captcha Symbol डालकर Register बटन पर क्लिक करें।

6. उसके बाद “Email Id” एवं “Password” डालकर लॉगिन करें।

7. उसके बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारी भरते हुए एवं कागजात अपलोड कर “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।

8. उसके बाद “Pay Now” का बटन खुलेगा एवं “Admission Fee” दिखेगा।

9. उसके बाद ऑनलाइन पेमेंट Debit Card, Credit Card और Net Banking से कर सकते हैं।

10. उसके बाद “Online Admission Form” को प्रिंट आउट कर एवं उपरोक्त अंकित सभी कागजातों ( फोटो एवं हस्ताक्षर छोड़कर) की स्वअभिप्रमाणित प्रति महाविद्यालय के काउंटर पर निर्धारित तिथि के अंदर जमा कर दें।

SubjectGeneral BoysGeneral Girl & ST/SC/BC- I
B.COM. & B.A.2680/-2524/-
B.SC.2706/-2526/-

Extra:-

1.Psychology100/-
2.Geography100/-
3.Immigration150/-

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.