Friday, March 29, 2024
HomeAdmissionस्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए MDDM College में ऑनलाइन आवेदन...

स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए MDDM College में ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें आवेदन

Muzaffarpur: MDDM College Muzaffarpur ने स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट वन में नामांकन की तिथि जारी कर दी है।

स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए छात्राओं को “MDDM College Muz” की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर “Online Apply” करना होगा।

आपको बता दें की स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए MDDM College की वेबसाइट पर “Online Apply” का पोर्टल खोल दिया गया है, अंतिम तिथि 12 नवंबर हैं।

स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनायें:

  1. सबसे पहले “MDDM College, Muz” की वेबसाइट पर जाएं।
  2. उसके बाद “Online Admission Link” पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद “Application No.” डालकर रजिस्टर्ड हो जाएं।
  4. उसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां को सावधानी पूर्वक भरें।
  5. उसके बाद मांगी गई सभी कागजात को अच्छी तरह से अपलोड कर दें।
  6. नामांकन शुल्क की राशि Google Pay, Paytm, Phone Pay, Online Transfer/NEFT/RTGS/ BHIM से Payment कर दें।

नामांकन शुल्क की राशि भुगतान करने के पश्चात “Admission Challan” एवं “Roll No.” ऑनलाइन ही प्राप्त हो जायेगी और उसे अपने पास सुरक्षित रख लें।

स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए निम्न कागजात को अपलोड करें:-

  1. इंटर का मार्कशीट।
  2. इंटर का एडमिट कार्ड।
  3. इंटर का सीएलसी(CLC)।
  4. मैट्रिक का सीएलसी(CLC)।
  5. मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन कार्ड।
  6. जाती प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)।

Apply Online Link : Click Here

MDDDM College UG Fee

Course NameBihar Board
(Admission & Registration Fee)
Others Board
(Admission & Registration Fee)
B.A.2015/-2165/-
B.SC. (Physics & Maths)2015/-2165/-
B.SC. (Chemistry, Botony & Zoology)2050/-2200/-
B.COM.2945/-3095/-
RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.