Tuesday, June 6, 2023

स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए MDDM College में ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें आवेदन

SHARE

Muzaffarpur: MDDM College Muzaffarpur ने स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट वन में नामांकन की तिथि जारी कर दी है।

स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए छात्राओं को “MDDM College Muz” की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर “Online Apply” करना होगा।

आपको बता दें की स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए MDDM College की वेबसाइट पर “Online Apply” का पोर्टल खोल दिया गया है, अंतिम तिथि 12 नवंबर हैं।

स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनायें:

  1. सबसे पहले “MDDM College, Muz” की वेबसाइट पर जाएं।
  2. उसके बाद “Online Admission Link” पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद “Application No.” डालकर रजिस्टर्ड हो जाएं।
  4. उसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां को सावधानी पूर्वक भरें।
  5. उसके बाद मांगी गई सभी कागजात को अच्छी तरह से अपलोड कर दें।
  6. नामांकन शुल्क की राशि Google Pay, Paytm, Phone Pay, Online Transfer/NEFT/RTGS/ BHIM से Payment कर दें।
यह भी पढ़े :  BRABU B.Ed. Result : इंतज़ार की घड़ी खत्म! आज जारी होगा चार वर्षीय बीएड का रिजल्ट, यहां कर पाएंगे चेक

नामांकन शुल्क की राशि भुगतान करने के पश्चात “Admission Challan” एवं “Roll No.” ऑनलाइन ही प्राप्त हो जायेगी और उसे अपने पास सुरक्षित रख लें।

स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए निम्न कागजात को अपलोड करें:-

  1. इंटर का मार्कशीट।
  2. इंटर का एडमिट कार्ड।
  3. इंटर का सीएलसी(CLC)।
  4. मैट्रिक का सीएलसी(CLC)।
  5. मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन कार्ड।
  6. जाती प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)।

Apply Online Link : Click Here

MDDDM College UG Fee

Course NameBihar Board
(Admission & Registration Fee)
Others Board
(Admission & Registration Fee)
B.A.2015/-2165/-
B.SC. (Physics & Maths)2015/-2165/-
B.SC. (Chemistry, Botony & Zoology)2050/-2200/-
B.COM.2945/-3095/-

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY