BRABU TDC Part – 2 Exam 2022 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU)
के स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- 2 की परीक्षा के लिए प्रस्तावित Exam Center बदले जा सकते हैं। स्वच्छ व
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर BRA Bihar University ने सभी कॉलेजों से चार बिंदुओं पर जानकारी मांगी है।
RN College Hajipur उपचुनाव के लिए अधिग्रहित:
बताते चलें की मानक पूरा नहीं करने वाले कॉलेजों को BRABU TDC Part – 2 Exam Center नहीं बनाने
का निर्णय लिया गया है। RN College Hajipur को जिला प्रशासन वैशाली ने उपचुनाव के लिए अधिग्रहित कर
लिया है। इस कारण अब अन्य जिलों से भी इस तरह की जानकारी मांगी गयी है।
कब जारी होगा स्नातक पार्ट- 2 का एडमिट कार्ड?
बता दें स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- 2 की परीक्षा आगामी 15 May, 2023 से होगी। इसका शेड्यूल जारी
कर दिया गया है। वहीं इसी सप्ताह BRABU TDC-2 Admit Card 2022 भी कॉलेजों को भेज दिया जायेगा।
46 केंद्रों पर शुरू होगी स्नातक पार्ट- 2 की परीक्षाः
बता दें BRA Bihar University- BRABU ने स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- 2 की परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर
के साथ ही Vaishali , पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व सीतामढ़ी में 46 Exam Center निर्धारित किये हैं।
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक प्रो टी डे ने बताया कि RN College Hajipur का
अधिग्रहण जिला प्रशासन ने उपचुनाव के लिए कर लिया है, जिसके चलते वहां से Exam Center हटाया जायेगा।
उन्होंने बताया की एक-दो दिन में RN College Hajipur के स्थान पर New Exam Center निर्धारित कर लेंगे.
अन्य जिलों में स्थित कॉलेजों से भी जानकारी मांगी गयी है, ताकि Part 2 में किसी तरह की बाधा नहीं आये.
संसाधनों के सत्यापन के लिए मांगी गई हैं तस्वीरः
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक प्रो टी डे ने बताया की स्नातक पार्ट- 2 की परीक्षा से पहले
सभी Exam Centers पर मूलभूत संसाधनों का भी सत्यापन किया जा रहा है। कॉलेजों से Furniture,
Toilet, Drinking Water और बाउंड्री की रिपोर्ट फोटो के साथ मांगी गयी है। परीक्षा से पहले यह सुनिश्चित कर ना
है कि जिन कॉलेजों पर केंद्र बनाया जा रहा है, वहां पर्याप्त सुविधा होने पर ही अंतिम रूप से केंद्र बनाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सभी जिलों में दो-तीन कॉलेजों को Reserve रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर Exam
Center परिवर्तित किया जा सके. वहीं स्नातक पार्ट 2 परीक्षा अपने निर्धारित समय से ही शुरू होगी।
________________________
कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow on Google | Click on Star |