MUZAFFARPUR : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में दो वर्ष के बाद दीक्षांत
समारोह (Convocation) आयोजित किया जाएगा। समारोह के लिए BRA Bihar University- BRABU
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
का परीक्षा विभाग राजभवन को पत्र भेजने जा रहा है। इसके लिए प्रस्ताव (Proposal) तैयार किया जा रहा है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया:
BRA Bihar University के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि हमलोग दीक्षांत समारोह
के लिए राजभवन को प्रस्ताव (Proposal To Raj Bhavan For Convocation) भेजने जा रहे हैं।
उन्होंने बताया की वहां से Permission मिलने के बाद BRA Bihar University में दीक्षांत समारोह आयोजित
किया जाएगा। BRA Bihar University में वर्ष 2019 में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ था। उन्होंने बताया की
उसके बाद COVID- 19 के कारण दीक्षांत समारोह नहीं हो सका। पिछले वर्ष राजभवन से BRA Bihar
University में दीक्षांत समारोह की डिम्ड डेट आई थी, लेकिन समारोह नहीं हुआ था।
रजिस्ट्रार ने बताया:
BRA Bihar University के रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि परीक्षा विभाग (Examination
Department) से बात कर दीक्षांत समारोह पर राजभवन से बात की जाएगी। BRA Bihar University
के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को राज्यपाल से डिग्री (Degree) दिलाई जाएगी। वहीं यह दीक्षांत
समारोह वर्ष 2018-21 के छात्रों के लिए होगा। इसके अलावा Top 10 विद्यार्थियों को भी डिग्री दी जाती है।
BRA Bihar University में दीक्षांत समारोह होने का कई P.Hd. छात्र भी इंतजार कर रहे हैं।
पूरी तैयारी के साथ समारोह कराने में जुटा BRABU:
BRABU से जुड़े सूत्रों ने बताया गया कि इस बार पूरी तैयारी के साथ समारोह कराने में विवि लगा है।
वहीं दीक्षांत समारोह के लिए छात्र संघों ने भी BRA Bihar University को आवेदन दिया है।
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.