MUZAFFARPUR : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) अपने विद्यार्थियों को
कॉलेज में व्यवहार का तरीका बताएगा। विद्यार्थियों को Admission के समय एक Booklet दी जाएगी।
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
इसमें कॉलेज में अनुशासन और व्यवहार (Discipline And Behavior) के बारे में सारी जानकारी होगी।
UGC ने इसके बारे में BRA Bihar University सहित सभी विश्वविद्यालयों को दिशा-निर्देश भेजा है।
BRABU के DSW ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह बताया कि University Grants
Commission- UGC के निर्देश का BRA Bihar University के DSW में पालन किया जाएगा।
वहीं विद्यार्थियों को इस बार से ही कॉलेज में अनुशासन और अपना व्यवहार संयत रखने की हिदायत दी जाएगी।
प्राचार्यों और शिक्षकों को निर्देश दिया जाएगा कि वह कक्षा में विद्यार्थियों को Discipline के बारे में बताएं।
वहीं खासकर छात्राओं से किस तरह का व्यवहार यानि Behavior हो इसकी जानकारी दी जाएगी।
विद्यार्थियों की होगी Counciling:
बताते चलें की कॉलेज व विश्वविद्यालयों (BRA Bihar University- BRABU) जो विद्यार्थी भावनात्मक रूप से
परेशान होंगे उनकी Counciling भी कराई जाएगी। इसके लिए कॉलेजों में एक टीम बनाई जाएगी।
इसमें एक Psychology के शिक्षक रहेंगे जो विद्यार्थियों से उनकी समस्या जानेंगे और समाधान के उपाय बताएंगे।
छात्राओं के लिए करें साफ-सुथरी व्यवस्था:
सभी University विद्यार्थियों के लिए Class Room से लेकर Rest Room तक साफ सुथरी व्यवस्था करे।
इसके अलावा कॉलेजों के बाहर महिला सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाए। सभी जगह CCTV कैमरे लगाए जापं।
Hostel में भी छात्राओं के लिए वाइफाई, मेस और कैंटीन की व्यवस्था की जाए। निर्देश दिया है कि University
छात्राओं को कराटे की Training दें और उनके स्वास्थ्य जांच के लिए Health Camp लगाएं।
________________________
कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow on Google | Click on Star |