BRABU Part 3 Exam Form Date Extended 2024 : स्नातक पार्ट 3rd परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम मौका, नोटिस जारी, जाने लास्ट डेट

By SK Jain

Updated on:

Follow Us
BRABU LAW Entrance Exam 2024 Postponed

BRABU Part 3 Exam Form Date Extended 2024 : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के स्नातक पार्ट 3 के उन छात्रों के लिए खुशखबरी है, जो किसी कारणों से एग्जाम फॉर्म (BRABU UG Part 3 Exam Form) भरने से वंचित हो गए थे।

BRABU Part 3 Exam Form Date Extended 2024 : फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) ने ऐसे छात्रों को अंतिम मौका दिया है। बीआरएबीयू प्रशासन ने स्नातक पार्ट 3 परीक्षा 2021-24 के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ा (BRABU Part 3 Exam Form Date Extended 2024) दी है।

Brabu part 3 exam form date extended 2024
Brabu part 3 exam form date extended 2024 : स्नातक पार्ट 3rd परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम मौका, नोटिस जारी, जाने लास्ट डेट

छात्रों को इसके लिए उन्हें 29 जुलाई से 06 अगस्त 2024 तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ निर्धारित समय दिया गया है. इस दौरान कोई भी छात्र-छात्राएं आसानी से कॉलेज में जाकर स्नातक पार्ट 3 का परीक्षा फॉर्म (BRABU Part 3 Exam Form) भर सकते हैं। BRABU Part 3 Exam Form Date Extended 2024

यह भी पढ़े : BRABU Part 3 Exam Schedule 2021-24 : स्नातक पार्ट 3rd परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन से होगा एग्जाम

BRABU Part 3 Exam Form Date Extended 2024 : परीक्षा नियंत्रक ने बताया

बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे (BRABU Examination Controller Dr. TK Dey) ने बताया कि स्नातक पार्ट 3 परीक्षा 2021-24 के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ा दी गई है. छात्रों के पास छह दिन का मौका है.

छात्र 29 जुलाई से 06 अगस्त 2024 तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं. छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि के अनुसार कॉलेज में जाकर स्नातक पार्ट 3 का परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

Brabu part 3 exam form date extended 2024
Brabu part 3 exam form date extended 2024 : स्नातक पार्ट 3rd परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम मौका, नोटिस जारी, जाने लास्ट डेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment