Tuesday, June 6, 2023

राज्य के विभिन्न बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए इतने छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

SHARE

बिहार के विभिन्न बीएड कॉलेजों में एडमिशन लिए सीट के दोगुने छात्रों ने “Online Registration” कराया है।

राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश संयुक्त परीक्षा में सफल छात्रों को “Online Registration” के क्रम में College व University Choice करने का समय शनिवार की देर रात 12 बजे समाप्त हो गयी। इसके बाद पोर्टल को बंद कर दिया गया।

आपको बता दें की राज्य के विभिन्न बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए 35 हजार सीटों के लिए 70 हजार से अधिक छात्रों ने “Online Apply” किया हैं।

“Online Registration” की प्रक्रिया के क्रम में छात्रों को कॉलेज व विश्वविद्यालय चुनने की पूरी छूट मिली थी।

बता दें की राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश संयुक्त परीक्षा प्रवेश परीक्षा LNMU, Darbhanga की ओर आयोजित की गई थी।

वहीं, प्रोविजनल एडमिशन के लिए 35 हजार छात्रों की कॉलेज आवंटन की प्रथम मेघा सूची 21 अक्टूबर को जारी होगी।

यह भी पढ़े :  Work From Home Jobs 2023 : वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए इस तारीख तक करें आवेदन, ₹18,000 तक मिलेगी सैलरी

प्रोविजनल एडमिशन लेने वाले छात्रों को 31 अक्टूबर तक राशि “Online Payment” करनी होगी।

इसके बाद “Final Allotment” की सूची 3 नवंबर को जारी होगी।

इन छात्रों की “Counciling” संबंधित विश्वविद्यालयों में होगी। विश्वविद्यालय में प्रमाण पत्रों की जांच कराने के बाद छात्र आवंटित कॉलेज में जाकर एडमिशन करायेंगे।

इसके लिए सभी विश्वविद्यालयों में पांच-पांच काउंटर खुलेंगे।

प्रत्येक दिन एडमिशन लेने वालों छात्रों की सूची LNMU, Darbhanga को भेजनी होगी। सीटें खाली करने पर ही दो बार और मेघा सूची जारी होगी।

अगर इसके बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो LNMU, Darbhanga में “Spot Counciling” होगी। उसके बाद छात्रों को एडमिशन कराना होगा।

बता दें कि Bihar University, Muzaffarpur के 55 बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए 6 हजार सीटें है। ये कॉलेज मुजफ्फरपुर के अलावा पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, वैशाली जिले में हैं।

यह भी पढ़े :  Bihar New Vacancy 2023 : बिहार में इन पदों पर बिना परीक्षा निकली बंपर बहाली, आवेदन प्रक्रिया शुरू...

इससे पहले दो बार सीटें खाली रह जाने की स्थिति में इस बार छात्रों को कॉलेज चुनने का पूरा मौका दिया गया था।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY