Sunday, May 28, 2023

B.Ed. कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया कल से होगी शुरू, इससे पहले जान लें ये निम्न बात

SHARE

CET-B.Ed प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं लिए “Online Registration” के साथ-साथ “College Choice” फिलिंग की प्रक्रिया भी 7 अक्तूबर से होगी।

वहीं, इसके संबंध में विस्तृत शेड्यूल मंगलवार यानी आज जारी होगी।

“College Choice” फिलिंग के अनुसार छात्रों को उनके मेरिट कम रिजर्वेशन के आधार पर जो भी “College Allot” किया जायेगें।

वे संबंधित विश्वविद्यालय के “Nodal Officer” के पास जाकर “Physical Verification” करायेंगे।

और उसके बाद संबंधित कॉलेज में 3000 रुपये जमा कर एडमिशन लेंगे।

नोडल ऑफिसर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अगर छात्र उक्त कॉलेज में नामांकन नहीं लेना चाहते हैं, तो “Physical Verification” के दौरान ही “College Upgradation” के लिए आवेदन करेंगे।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.