Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024 : फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेगी नौकरी, फटाफट करें ऐसे अप्लाई?

By SK Jain

Updated on:

Follow Us
Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024

Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024 : बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा बिहार के बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना का निर्माण किया गया है। जिसका नाम बिहार मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना (Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024) है।

इस योजना (Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024) के तहत बिहार सरकार (Govt of Bihar) राज्य के 8वीं, 9वीं ,10वीं, 11वीं, 12वीं एवं आईटीआई पास छात्रों (ITI Pass Students) को कुछ महत्वपूर्ण फील्ड में बिल्कुल फ्री में स्किल ट्रेनिंग (Free Skill Training) प्रदान करेगी।

अगर आप भी बिहार (Sate of Bihar) के रहने वाले हैं और आप इस योजना (Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024) के तहत फ्री स्किल ट्रेनिंग (Free Skill Training) प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े।

ये भी पढ़ें : Bihar Computer Operator Vacancy 2024

आज हम इस लेख में आपको अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार (Minority Welfare Department, Government of Bihar) द्वारा जारी किए गए योजना बिहार मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024 : Overview

Scheme NameMukhymantri Shram Shakti Yojana
Article TypeSarkari Yojana
StateBihar
Year2024-25
DepartmentMinority Welfare Department, Government of Bihar
BeneficiariesResidents of Bihar
Total Seats20,610
Age Limit18-45 Years
Mode of ApplyOnline
Start Date26 June 2024
Last Date26 July 2024
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/minoritywelfare/CitizenHome.html

Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024 : उदेश्य

आपको जानकारी के लिए बता दें की इस बिहार मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना (Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024) को साल 2008-09 में मुख्यमंत्री नितीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के द्वारा शुरू किया गया था.

बिहार मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना 2024 के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय (Minority Community) के 18 से 45 वर्ष के आयु की महिला एवं पुरूषों को 2 साल प्रशिक्षण (Free Skill Training) दिलाकर रोजगार के अवसर प्रदान किया जाता है.

बताते चलें मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना (Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024) को बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम (Bihar State Minority Financial Corporation) के द्वारा किया संचालित किया जाता है।

Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024 Trade Wise Required Qualification + No. Of Seats

Trade NameRequired QualificationNo. Of Seats
Agriculture Machinery Repair Maintainance Service ProviderCompleted 2nd Yr of Under Graduate (UG) Course180
Assistant Electrician9th Passed Only6,480
Assistant Plumber General10th Passed Only360
Automotice AC Techenician10th Passed With 1 Yr of Experience450
Automotice Body Painting Techanician10th + ITI ( 2 Yrs of Experience )600
Bar Bender & Steel Fixer11th Passed540
Construction Electrician – LV11th Passed270
Emergency Care Assistant12th Passed Only60
Emergency Medical Techanician Basic12th Passed1,350
Foreman Electrician Works  (Construction )10th / ITI (Construction) With 8 Yrs of Experience60
4 Wheeler Service Techanician11th Passed1,170
General Duty Assistant Advanced 11th Passed2,940
Geriatric Caregiver (Institutional & Home Carev)12th Passed180
Heavy Commercial Vehicle Service Techanician10th + 2 Yr ITI ( Motor Mechanic, Diesel Motor Vehicle / Electronic Vehicle )180
Irrigation Service Techanician10th + 2 Yrs of Experience In Relevent or 11th Passed90
Light Motor Vehicle Driver8th Passed810
Mason Tillng11th Passed450
Organic Grower11th Passed360
Phelbotomist12th Passed In Science360
Plumber General12th Passed1,170
Solar Pump Techanician11th Passed240
Techanician Water Distribution System (Multi Skill)12th Passed360
2 Wheeler Service Assistant9th Passed600
2 Wheeler Service Techanician11th Passed1,350

Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024 Eligibility Criteria

बिहार मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना (Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024) में आवेदन करने के लिए आपके योग्यताएं होनी चाहिए. जो कुछ इस प्रकार से है-

  • आयु (Age Limit) : 18 साल से लेकर 45 साल के बीच
  • सालाना आय (Annual Income) : ₹ 4,50,000 अधिकतम
  • शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) : ट्रैड के संबंध मे यथा अंकित।

Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024 Required Documents

  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र (Applicant’s Income Certificate),
  • आवेदक का आवासीय प्रमाण पत्र (Applicant’s Residential Certificate),
  • उम्मीदवार का आधार कार्ड (Applicant’s Aadhaar Card),
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र (Educational Qualification Certificate),
  • अनुभव प्रमाण पत्र (Experience Certificate),

ये भी पढ़ें : Bihar Chowkidar Vacancy 2024

Online Apply In Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024

  • बिहार मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना (Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024) में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। जो कुछ इस प्रकार से होगा-
Bihar mukhymantri shram shakti yojana 2024

  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन करें (Apply For Skill Training) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा। उसमें आपको आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें (Click Here To Apply) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Bihar mukhymantri shram shakti yojana 2024
Bihar mukhymantri shram shakti yojana 2024 : फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेगी नौकरी, फटाफट करें ऐसे अप्लाई?
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे उसमें आपको न्यू रजिस्ट्रेशन (New Registration) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा (Registration Complete) करना होगा।
Bihar mukhymantri shram shakti yojana 2024
Bihar mukhymantri shram shakti yojana 2024 : फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेगी नौकरी, फटाफट करें ऐसे अप्लाई?
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप फिर से होम पेज (Home Page) पर आ जाए और लॉगिन (Login) वाले बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड (User ID & Password) की मदद से वेबसाइट पर सफलतापूर्वक लॉगिन (Successful Login) हो जाए।
  • अब आपके सामने योजना का फॉर्म (Application Form) खुलकर आ जाएगा।
  • उसमें आपको मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी (Required Details) को एक-एक करके दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अपलोड करने वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों (Required Documents) को एक-एक करके अपलोड करना होगा।
  • अब आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भरा जा चुका है अंतिम में आपको सबमिट (Submit) बटन का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करनाहोगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से बिहार श्रम शक्ति योजना (Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024) में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Direct Link to Apply OnlineClick Here
Download View AdvertisementClick Here
Download Details AdvertisementClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

1 thought on “Bihar Mukhymantri Shram Shakti Yojana 2024 : फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेगी नौकरी, फटाफट करें ऐसे अप्लाई?”

Leave a Comment