Monday, September 23, 2024
HomeBiharBihar Jamin Survey 2024 : जमीन सर्वे से बढ़ी लोगों की परेशानियां,...

Bihar Jamin Survey 2024 : जमीन सर्वे से बढ़ी लोगों की परेशानियां, यह कागजात जरूरी

पहले सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिला का ही अंग था. इस कारण सन 1965 से पहले का केवाला और अन्य कागजात मुजफ्फरपुर स्थित अभिलेखागार में सुरक्षित रखा गया है. जो कागजात सीतामढ़ी में नहीं मिल रहा है, उसके लिए लोग मुजफ्फरपुर जा रहे हैं

Bihar Jamin Survey 2024: अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए है. क्योंकि बिहार सरकार जमीन से जुड़ी सभी मामलों को खत्म करने के एक्शन में नजर आ रही है इसके लिए बिहार सरकार पूरे बिहार में जमीन सर्वे (Bihar Jamin Survey) की कार्रवाई चला रही है सरकार की सूची की जमीन की सारी विवादों को खत्म कर दिया जाए.

इसके लिए जमीन का सर्वे (Bihar Jamin Survey 2024) करना जरूरी है वही सरकार के इस फैसले से कई लोग सरकार तारीफ कर रहे हैं तो कई लोगों को मुसीबत बढ़ गई है बिहार में कुछ लोग ऐसे हैं जिनका पुस्तक निकलता नहीं है जमीन उनका ही है लेकिन कोई कागजात नहीं है ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए इसकी पूरी जानकारी हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से देंगे.

Bihar Jamin Survey 2024: कागजातों की खोजबीन अचानक बढ़ी

हम आप सभी को बता दें कि, सीतामढ़ी जिला रजिस्ट्री कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में रखे गये पुरखों के केवाला के साथ ही खतियानी जमीन के रजिस्टर्ड दस्तावेज (Registered Documents) की खोजबीन बढ़ गयी है. अचानक रजिस्ट्री ऑफिस के रिकॉर्ड रूम (Record Room of Registry Office) में दस्तावेजों की खोजबीन के सर्टिफाइड कॉपी लेने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है. ऐसे में रजिस्ट्री ऑफिस रोजाना करीब सौ नये और पुराने दस्तावेजों की डिलीवरी किया जा रहा है.

Bihar Jamin Survey 2024: मुजफ्फरपुर भी जा रहे लोग

हम आप सभी को बता दें कि, पहले सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिला का ही अंग था. इस कारण सन 1965 से पहले का केवाला और अन्य कागजात मुजफ्फरपुर स्थित अभिलेखागार में सुरक्षित रखा गया है. जो कागजात सीतामढ़ी में नहीं मिल रहा है, उसके लिए लोग मुजफ्फरपुर जा रहे हैं

यह भी पढ़ें: आईटीआई लिमिटेड ने मैनेजर के पदों पर निकाली बहाली

और वहां से कागजात लेकर सर्वे का काम करा रहे हैं. हालांकि मुजफ्फरपुर से बहुत सारे केवाला और अन्य कागजात सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिला प्रशासन को भी उपलब्ध कराया जा चुका है. ताकि लोग अपने जिला में ही कागजात ले सके.

Bihar jamin survey 2024

Bihar Jamin Survey 2024: बिहार में जमीन सर्वे शुरू

दरअसल बिहार में जमीन सर्वे (Bihar Jamin Survey 2024) का काम शुरू हो गया है जल्द ही सभी जिला के अनुमंडल में यह जमीन सर्वे शुरू किया जाएगा कई लोग ऐसे हैं जिनका जमीन उनका ही है पर उसके पास कोई कागजात न रहने के कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है.

जमीन सर्वे से पहले करें यह काम

हम आप सभी को बता दें कि, जमीन सर्वे से पहले यह काम करना जरूरी है जैसे जमीन का कागजात और लगान रसीद आपके पास होना चाहिए. यानी करंट का आपके पास जमीन रसीद होना जरूरी है अगर आपने अभी तक अपने जमीन का रसीद नहीं कटवाए हैं तो आपको हर हाल में कटवा लेना होगा. जिन लोगों के पास कोई कागजात नहीं है वह वंशावली जरूर बना ले.

यह भी पढ़ें: 1 करोड़ जुर्माना और 10 साल जेल, पेपर लीक पर सख्त कानून लागू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tanisha Mishra
Tanisha Mishrahttps://nearnews.in/author/tanisha-com/
तनीषा मिश्रा nearnews.in में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं। इन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 5 साल से अधिक अनुभव हैं।इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत सरकारी नौकरी बिहार से की थी। अब करीब 3 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं।
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular