Bihar Integrated Bed Admission 2024 Online Apply Link Active : 12वीं पास को ग्रेजुएशन के साथ बीएड करने का मौका, आवेदन शुरू

By SK Jain

Updated on:

Follow Us
Bihar Integrated Bed Admission 2024

Bihar Integrated Bed Admission 2024 : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur ने 4 Year Integrated B.A.-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed. Course करने के लिए Bihar Integrated B.Ed. Combined Entrance Test 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू कर दी हैं।

अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और स्नातक के साथ-साथ 4 वर्ष में बीएड करना चाहते हैं. तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है. Bihar 4 Year Integrated B.A.-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed. Course करने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता रखी गई है इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

ISRO LPSC Vacancy 2024 : रसोइया सहित इन पदों पर मिलेगी नौकरी, जाने आयु सीमा

Bihar Integrated B.ed Admission 2024- Overviews

Conducting AuthorityBabasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur
Exam NameBihar Integrated B.Ed. Combined Entrance Test 2024
Course NameBihar 4 Year Integrated B.A.-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed. Course
Total Seats400
Official Notification Releases01/09/2024
Mode of ApplicationOnline
Online Application Start date02/09/2024
Online Application Last date16/09/2024
Online With Late Fine17/09/2024 to 20/09/2024
Editing in Forms & Last date of Payment17/09/2024 to 20/09/2024
Bihar Integrated Bed Admit Card 202424/09/2024
Bihar Integrated Bed Exam Date 202429/09/2024
Bihar Integrated Bed Exam City NameMuzaffarpur
Bihar Integrated Bed CET Result 202404/10/2024
Official Websitewww.biharcetintbed-brabu.in , www.brabu.ac.in

Bihar 4 Year Integrated B.A.-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed. Course क्या है?

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की जो छात्र इंटर पास कर चुके है और वो सीधे ग्रेजुएशन के साथ-साथ बीएड करना चाहते हैं। ये सभी Bihar 4 Year Integrated Bed Course के जरिए सिर्फ चार साल में स्नातक के साथ-साथ बीएड भी कर सकते हैं।

अगर आप बिना Bihar Integrated Bed Course के बीएड करते हैं तो आपको पहले स्नातक की पढ़ाई पढ़ाई की पूरी करनी होंगी और फिर बीएड करना होगा। जिसमें ग्रेजुएशन के लिए चार साल समय लगता है और फिर अगर दो साल बीएड करना है।

लेकिन अगर आप Bihar Integrated Bed Course करते हैं तो महज चार साल में आप स्नातक के साथ-साथ अपना Bihar Bed Course भी पूरा कर लेते हैं।

Bihar Integrated B.ed Admission 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 02 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है।

BRABU Bihar Integrated BEd Admission 2024 Eligibility Criteria

Course NameEligibility Criteria
Bihar 4 Year Integrated B.A.-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed. CourseCandidates having minimum 50% marks in Senior Secondary / +2 or its equivalent.
For reserved category it will be 45% or its equivalent.

Bihar Integrated B.ed Colleges Name & Total Seats

University NameBihar Integrated Bed Colleges NameTotal Seats
Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur
(I) Baidyanath Shukla College of Education, Vaishali, Bihar.100
(II) Basundhara Teachers’ Training College, Muzaffarpur, Bihar100
(III) Mata Sita Sunder College of Education, Sitamarhi, Bihar100
(IV) Shaheed Pramod B.Ed. College, Muzaffarpur, Bihar100
Total400

Bihar Integrated BEd Combined Entrance Exam Pattern 2024

  • Bihar Integrated BEd Combined Entrance Test Offline मोड में आयोजित की जाएगी
  • बिहार एकीकृत बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में पूछे जाने वाले प्रश्न बहुविकल्पीय आधारित होंगे
  • सही उत्तर के लिए एक अंक होगा और गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा.
  • उम्मीदवारों को अपने उत्तर OMR शीट में अंकित करने होंगे, जिसके आधार पर Bihar Integrated BEd Combined Entrance Exam Answer Key 2024 जारी की जाएगी।
SectionsTotal QuestionsTotal MarksDuration
General English Comprehension15152 hour
General Hindi 1515
Logical & Analytical Reasoning2525
General Awareness4040
Teaching-Learning Environment in Schools2525
Total1201202 hour

Bihar Integrated BEd Admission Process 2024

अगर आप भी Bihar Integrated B.Ed Admission 2024 लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसके लिए Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2024 देना होगा और यह प्रवेश बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के द्वारा 29 सितंबर 2024 आयोजित की जाएगी।

चाहे आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं चाहे वह Government हो या फिर Private हो, सभी के लिए आपको परीक्षा देनी होगी और यह परीक्षा Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur के द्वारा ली जाएगी।

और Bihar 04 Year Integrated BEd Entrance Exam 2024 में जिस हिसाब से आप का रैंक आएगा उसी हिसाब से आपको आपका कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा।

Bihar Integrated BEd Combined Entrance Exam Fee 2024

CategoryEntrance Exam Fee
UR (Unreserved) Candidates.Rs. 1000/-
Differently Abled/EBC/BC/Women/EWS CandidatesRs. 750/-
SC/ST Category Candidates.Rs. 500/-
Mode of PaymentOnline

Bihar Integrated BEd Combined Entrance Exam 2024 Required Documents

  • आवासीय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट,
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट,
  • आधार कार्ड,
  • मोबाइल नंबर,
  • ईमेल,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • फोटो,
  • हस्ताक्षर,
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि हो तो),

आपके पास मौका है IDBI Bank Specialist Officer बनने का, इन लोगो का ऐसे सिलेक्शन

Bihar Integrated Bed 2024 Online Apply Process

  • Bihar Integrated Bed 2024 Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)
Bihar integrated bed admission 2024
  • जिसमें आपको For Online Apply के बगल में Click Here का ऑप्शन मिलेगा, उसे पर आपको क्लिक करना होगा.
Bihar integrated bed admission 2024
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • उसके बाद से आपको कुछ जानकारी को भरकर Online Registration करना होगा करना होगा.
  • उसके बाद से आपको User ID & Password मिल जाएगा। जिसके माध्यम से आपके लॉगिन करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने Online Application Form खुलकर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको सभी जानकारी को सही प्रकार से भरना होगा.
  • अब All Required Documents को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद से Application Fees का भुगतान करना होगा.
  • अंतिम में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा,
  • इस तरह से आप Bihar Integrated B.Ed. Combined Entrance Test 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Direct Link to Apply OnlineClick Here
Download ProspectusClick Here
Download NotificationClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

2 thoughts on “Bihar Integrated Bed Admission 2024 Online Apply Link Active : 12वीं पास को ग्रेजुएशन के साथ बीएड करने का मौका, आवेदन शुरू”

Leave a Comment