Bihar High Court New Vacancy 2024 : ये लोग बिहार हाइकोर्ट में बनेंगे इंग्लिश स्टेनोग्राफर, 30000 सैलरी

By SK Jain

Published on:

Follow Us
Bihar High Court New Vacancy 2024

Bihar High Court New Vacancy 2024 : Bihar High Court, Patna ने English Stenographer के 14 पदों पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है।

बिहार हाई कोर्ट पटना के द्वारा इंग्लिश स्टेनोग्राफर के कुल 14 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं। इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 17 सितंबर 2024 तक Bihar High Court New Vacancy 2024 Offline Apply कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन व आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया गया है। जहां से आप सभी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर पायेंगे।

Bihar High Court Vacancy 2024 – Overview

Recruitment OrganizationBihar High Court, Patna
Article NameBihar High Court New Bharti 2024
CategoryLatest Govt Jobs
Post NameEnglish Stenographer Posts
Total Vacancy14 Vacancies
Maximum Age Limit? (As on 12/09/2016)Read the Full Article
Mode of ApplicationOffline
Apply Start Date02/09/2024
Apply Last Date17/09/2024
Application FeesRs. 0/-
Selection ProcessStenography Test + interview + Interaction + Documents Verification
SalaryRs. 30,000 Per Month
Official Websitehttps://patnahighcourt.gov.in/

Bihar Integrated Bed Admission 2024 : 12वीं पास को ग्रेजुएशन के साथ बीएड करने का मौका, आवेदन शुरू

Bihar High Court New Vacancy Details 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 प्रक्रिया के माध्यम से कुल 14 पदों को भरा जाएगा।

CategoryNo. Vacancy
General06
SC01
ST01
EBC01
BC02
WBC01
EWS02
Total14

Bihar High Court Vacancy Eligibility Criteria

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार से रखी गई है:-

PostEducation Qualification & Experience
English Stenographer PostEducational Qualification: Graduate in any discipline from recognised University with knowledge of computer application.

English Shorthand Speed: 100 words per minute. English typing speed: 40 words per minute

Bihar High Court Vacancy Age Limit

CategoryAge Limit
UR18-37 Years
UR Female18-40 Years
SC18-42 Years
ST18-42 Years
EBC18-40 Years
BC18-40 Years
WBC18-40 Years
EWS18-37 Years

Bihar High Court Salary

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 30000 रुपये सैलरी दिया जाएगा।

PostSalary
English Stenographer PostRs. 30,000 Per Month

Bihar High Court Vacancy Required Documents

बिहार हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर बहाली 2024 में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होनी चाहिये:-

  • All Required Documents,
  • Aadhaar Card,
  • PAN Card,
  • Cast Certificate,
  • Residential Certificate,
  • Passport Size Photo,
  • Signature,
  • Mobile Number,
  • Email ID,
  • Other Documents,

बिना पैसा दिए 12वीं वाले Air Force LDC New Vacancy 2024 में बनेंगे क्लर्क, आवेदन शुरू

Bihar High Court Vacancy Apply Process?

  • सबसे पहले Bihar High Court New Recruitment 2024 Official Notification को नीचे दिए गए लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
Bihar high court new vacancy 2024
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का A-4 साइज के एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट आउट निकाल लेना है।
Bihar high court new vacancy 2024
  • इसके बाद Application Form में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने All Required Documents की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।
  • आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर Passport Size Photo लगाएं और Signature करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल देना है।
  • इसके बाद इसे नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए एड्रेस पर भेज देना है।
Direct Link to Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

7 thoughts on “Bihar High Court New Vacancy 2024 : ये लोग बिहार हाइकोर्ट में बनेंगे इंग्लिश स्टेनोग्राफर, 30000 सैलरी”

Leave a Comment