Monday, September 23, 2024
HomeNaukriBihar District Level Vacancy 2024 : बिहार जिला स्तर DEO MTS अन्य...

Bihar District Level Vacancy 2024 : बिहार जिला स्तर DEO MTS अन्य पदों पर आई नई भर्ती, ऐसे करे आवेदन

एवं बाल विकास निगम, गोपालगंज के द्वारा डीईओ, एमटीएस और विभिन्न पदों के 05 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

Bihar District Level Vacancy 2024 : महिला एवं बाल विकास निगम (Women and Child Development Corporation – WCDC) द्वारा डीईओ, एमटीएस और विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा डीईओ, एमटीएस और विभिन्न पदों के 05 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 28 जून से 15 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन (Bihar District Level Vacancy 2024 Online Apply) कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

बिहार में 10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

Bihar District Level Vacancy 2024- Overview

Recruitment OrganizationCollectorate Gopalganj
Article NameBihar District Level Vacancy 2024
CategoryBihar Latest Jobs
Post NameDEO, MTS & Various Posts
Total Vacancy05 Vacancies
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date28/06/2024
Apply Last Date15/07/2024
Application FeesRs. 0/-
Selection ProcessInterview + Merit List
Official Websitewww.gopalganj.nic.in

यह भी पढ़ें : Railway Group D Vacancy 2024

Bihar District Level Vacancy Details

Post NameVacancy
Gender Specialist01
Specialist in Financial Literacy01
Accounts Assistant01
DEO01
MTS01
Total Vacancies05 Vacancies

Bihar District Level Vacancy Eligibility Criteria

Post NameEducational QualificationExperience
Gender Specialistसामाजिक कार्य/अन्य सामाजिक विषयों समाजशास्त्र / ग्रामीण विकास/ ग्रामीण प्रबंधन / LSW/ मनोविज्ञान/ महिला अध्ययन में स्नातकजेंडर केन्द्रित विषयों में सरकारी/ गैर सरकारी संगठन के साथ कम से कम 3 वर्ष का कार्य अनुभव 
Specialist in Financial Literacyअर्थशास्त्र / वाणिज्य में स्नातकोत्तर वित्तीय साक्षरता/ वित्तीय समावेशन केन्द्रित विषयों में सरकारी/ गैर-सरकारी संगठन के साथ कम से कम 3 वर्ष का अनुभव | 
Accounts Assistantवाणिज्य में स्नातक B.com.संबधित क्षेत्र में सरकारी/ गैर-सरकारी संगठन के साथ कम से कम 3 वर्ष का कार्य अनुभव | 
DEOकंप्यूटर/ आई.टी. में डिप्लोमा सहित स्नातक डेटा प्रबंधन प्रक्रिया दस्तावेजीकरण और वेब-आधारित रिपोर्टिंग प्रारूप आदि में सरकार/ गैर-सरकारी / आईटी आधारित संगठनो के साथ 3 साल का अनुभव |
MTSकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा उत्तीर्ण 

Bihar District Level Vacancy Age Limit

Age LimitYears
Maximum Age Limit (Male)37 Years
Maximum Age Limit (Female)40 Years

Bihar District Level Vacancy Salary

Post NameSalary
Gender SpecialistRs. 23,000/-
Specialist in Financial LiteracyRs. 21,000/-
Accounts AssistantRs. 16,000/-
DEORs. 13,500/-
MTSRs. 12,000/-

Bihar District Level Vacancy Required Documents

  • सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र (All Educational Certificate),
  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicants Aadhaar Card),
  • पैन कार्ड (PAN Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • हस्ताक्षर (Signature),
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number),
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Active Email ID),
  • भर्ती अधिसूचना/विज्ञापन में मांगे गये सभी सर्टिफिकेट

यह भी पढ़ें : NPCIL Assistant Vacancy 2024

Bihar District Level Vacancy Online Apply Process

  • बिहार जिला स्तरीय भर्ती 2024 में आवेदन (Bihar District Level Online Apply) करने के लिए सबसे पहले आपको सवारी डिब्बा कारखाना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जो कुछ इस प्रकार से होगा-
1000135627
Bihar district level vacancy 2024 : बिहार जिला स्तर deo mts अन्य पदों पर आई नई भर्ती, ऐसे करे आवेदन
  • इसके बाद होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • नए पेज में आपके सामने आवेदन फॉर्म (Online Application Form) ओपन हो जायेगा।
  • जिसे आपको भरकर अपनी फोटो (Photo), दस्तावेज़ (Required Documents) और हस्ताक्षर (Signature) को स्कैन करके अपलोड करें।
  • अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क (Online Application Fees) का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म (Application Form) का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain
SK Jainhttps://nearnews.in/author/author/
एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular