Monday, September 23, 2024
HomeLifestyleBest Detox Drink For Liver : इस डिटॉक्स ड्रिंक से करें अपने...

Best Detox Drink For Liver : इस डिटॉक्स ड्रिंक से करें अपने लिवर में जमी गंदगी का सफाया

Best Detox Drink For Liver : तली-भुनी और मसालेदार चीजें आजकल लोगो को ज्यादा पसंद आ रहा है। इसीलिए लिवर की सफाई (लिवर डिटॉक्स) समय-समय पर करना जरूरी होता है. क्या आप जानते हैं कि आखिर कैसे हम खुद से अपने लिवर की सफाई कर सकते है।

Best Detox Drink For Liver : आजकल लोगों को ज्यादा तली-भुनी और मसालेदार चीजें खाना पसंद आ रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी चीजों का सेवन करने से लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है. इस कारण, लिवर की सफाई (लिवर डिटॉक्स) समय-समय पर करना जरूरी होता है. अगर आपको यह नहीं पता कि लिवर की सफाई कैसे करनी है

तो आज का हमारा लेख आपके लिए मददगार साबित होगा. अपने इस लेख में हम एक ऐसा डिटॉक्स ड्रिंक (प्राकृतिक लिवर सफाई उपाय) के बारे में बताएंगे, जिससे लिवर की अशुद्धियां बाहर आने के साथ धीरे-धीरे आपके शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी भी कम होने लगेगा. चलिए हमारे इस लेख के माध्यम से जानते हैं इसके बारे में.

लिवर डिटॉक्स ड्रिंक बनाने के लिए आपको चाहिए

हम आपको बता दें कि, इस डिटॉक्स ड्रिंक बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी जो हमने नीचे बताया है.

  • 1 लीटर पानी (फिल्टर्ड या मिनरल वाटर)
  • 1 हरा सेब छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1-2 चम्मच चिया सीड्स
  • मुट्ठी भर पुदीने के पत्ते
  • तुलसी के पत्ते (कुछ मुट्ठी भर)
Best detox drink for liver
Best detox drink for liver : इस डिटॉक्स ड्रिंक से करें अपने लिवर में जमी गंदगी का सफाया

Read Also……

How to make Liver Detox Drink

  • इस डिटॉक्स ड्रिंक को बनाने के लिए सबसे पहले 1 लीटर फिल्टर्ड पानी को एक जग में लें.
  • इसके बाद इसमें मुट्ठी भर तुलसी और पुदीने के पत्तों को डालें.
  • अब इसमें एक हरे सेब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मिलाएं.
  • अब 1-2 चम्मच चिया सीड्स इसमें डालें.
  • अब इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें और इसे एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें.
  • एक घंटे बाद आप इस लीवर की गंदगी साफ करने वाली डिटॉक्स ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं.

Best Detox Drink For Liver : डिटॉक्स ड्रिंक के फायदे

अब हम आप सभी को बता दें कि, अगर आप इस Detox Drinks का सेवन नियमित करने से करते हैं तो आपके पाचन तंत्र में सुधार होगा और, कब्ज की समस्या से राहत मिलती है, और इससे आपकी त्वचा और बाल भी चमकदार हो जाते हैं. इसके अलावा, यह ड्रिंक आपके किडनी को स्वस्थ बनाने में भी सहायता करेगा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tanisha Mishra
Tanisha Mishrahttps://nearnews.in/author/tanisha-com/
तनीषा मिश्रा nearnews.in में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं। इन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 5 साल से अधिक अनुभव हैं।इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत सरकारी नौकरी बिहार से की थी। अब करीब 3 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं।
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular