LS College Muzaffarpur के छात्र छात्रा ध्यान दें, पार्ट 3 की नामांकन प्रक्रिया शुरू, जाने फीस व आवेदन प्रक्रिया

By SK Jain

Updated on:

Follow Us
LS College Part 3 Admission 2022-25

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय लंगट सिंह कॉलेज, मुजफ्फरपुर में स्नातक सत्र 2022-25 के पार्ट 3 में नामांकन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू होगी, जो 30 सितंबर तक चलेगी.

इसको लेकर एलएस कॉलेज ने इसकी तारीख और पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस दौरान स्नातक पार्ट 3 के साइंस, कॉर्मस और आर्ट्स के अलग अलग विषयों में छात्रों को अलग-अलग नामांकन लिया जाएगा।

30 सितंबर तक लिया जाएगा एडमिशन

एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश राय ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि आगामी 18 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्नातक पार्ट 3 में एडमिशन लिया जाएगा।

उन्होंने बताया की छात्रों को अपने अपने स्नातक पार्ट 3 नामांकन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से एलएस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर करना होगा।

BRABU : स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की कॉपियों की जांच इस दिन से, जाने रिजल्ट कब

इस तरह होगा आप सभी छात्र-छात्राओं का एडमिशन

  • सबसे पहले आप सभी छात्र-छात्राओं को एलएस कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्नातक पार्ट 3 एडमिशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद कॉलेज के वेबसाइट पर ही ऑनलाइन फी सबमिशन का लिंक दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक कर एडमिशन फी लिंक को सेलेक्ट कर टीडीएस पार्ट 3 एडमिशन लिंक के नामांकन शुल्क ऑनलाइन भुगतान कर दें।
  • इसके बाद ऑनलाइन चालान की 3 प्रति डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
  • इसके बाद एडमिशन फॉर्म के साथ स्नातक पार्ट 1 & 2 एडमिट और अंकपत्र, आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण-पत्र (यदि जरुरत हो तो) संलग्न करें।
  • एडमिशन फॉर्म एवं उपरोक्त सभी कागजात को अपने संबंधित विभाग से नामांकन एवं वेरिफाई करवा लें।
  • अंत में इसे खपरैल कार्यालय में निम्न सहायक के पास जमा कर दें।

एलएस कॉलेज स्नातक पार्ट 3 एडमिशन फीस

कैटेगरीविज्ञानकलाकलावाणिज्यभूगोल
मनोविज्ञानअन्य विषय
जनरल/बीसी-II₹3,553/-₹3,540/-₹3,340/-₹4,300/-₹4,300/-
बीसी-I/एससी/एसटी/सभी लड़कियां₹3,400/-₹3,400/-₹3,200/-₹4,150/-₹4,150/-

यहां जमा करना होगा स्नातक पार्ट 3 का एडमिशन फॉर्म

काउंटर संख्याविषय का नामसहायक का नाम
01 (सभी स्टूडेंट्स)कला/विज्ञानश्री ऋषि कुमार
वाणिज्य एवं भूगोल विभागवाणिज्य एवं भूगोल विभागश्रीमति सारीका कुमारी
वाणिज्य एवं भूगोल विभागवाणिज्य एवं भूगोल विभागश्री बालमुकुंद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।