शराबियों को मिले फ्री इंश्योरेंस या हो बैन’, विधायक ने कर दी सरकार से डिमांड

By Rahul

Updated on:

Follow Us

Sharabi ko Mile Free Insurance : बीते शनिवार को बीजू जनता दल (BJD) के विधायक सनातन महाकुड ने “शराब पर पूर्ण प्रतिबंध” या फिर “शराबियों को बीमा” देने की मांग की हैं

बताते चले कि सनातन महाकुड खनिज समृद्ध ओडिसा के क्योंझर में चंपुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वही अगर इनके सम्पत्ति की बात करे तो राज्य के सबसे अमीर विधायकों में साहब आते हैं. इनके पास करीब 227 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं ऐसा इन्होंने चुनाव के दौरान घोषणा की थी.

विधानसभा में पूछा सवाल

बीते शनिवार को बीजू जनता दल (BJD) विधायक सनातन महाकुड ने विधानसभा में अपना यह सवाल पूछा था की, ‘क्या सरकार उडीसा में शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है? अगर सरकार के पास इस तरह की कोई योजना नहीं है,

तो क्या सरकार सभी शराबियों को पंजीकृत करने और उनका बीमा करने या फिर उन्हें स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर करने का उपाय करेगी?’ विधायक जी के इस सवाल के जवाब में उत्पाद शुल्क मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने यह कहा कि सरकार की ऐसी अभी कोई योजना नहीं है.

14 से 18 साल की लड़कियों को फ्री ट्रेनिंग और जॉब – New Government Scheme For Girls

राज्य सरकार से उठाई ये मांग

तत्पश्चात विधायक जी ने मीडिया से बात करते हुए अपना तर्क रखा और कहा कि वह अपने विधायक विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री, उत्पाद शुल्क मंत्री या मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राज्य में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध या फिर “सभी शराबियों के लिए” बीमा की मांग करेंगे.

बीजू जनता दल (BJD) विधायक सनातन महाकुड ने आगे कहा, ”मैंने इससे पहले भी कई मर्तबा शराब को प्रतिबंध करने की मांग किया है. सरकार ने यह कहा है कि राज्य में शराब पर पूरे तरीके से प्रतिबंध नहीं लगाई जा सकती क्योंकि इससे राज्य के राजस्व को भारी नुकसान होगा.

विधायक जी ने कहा कि शराब के कारण से नाबालिगों सहित कई परिवार व कई लोगों की जिंदगी बड से बदतर हो रही है. मैं हमेशा से ही पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में रहा हूं.’

फ्री में मिलने चाहिए शराबियों को बीमा कवर

बीजू जनता दल (BJD) विधायक सनातन महाकुड ने आगे कहा, ‘ अगर सरकार शराब से होने वाले राजस्व के ऊपर इतनी ही चिंतित है, तो सरकार के द्वारा इसका सेवन करने वाले लोगों को बीमा कवर (Insurance) प्रदान करना चाहिए.’ विधायक जी ने कहा की अगर, ‘शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगता हैं तो इससे देश और राज्य में समृद्धि बढ़ेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rahul

Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Leave a Comment