Tuesday, September 24, 2024
HomeIndiaPhone Hacked : अगर हैक हो जाए Smart Phone तो तुरंत करें...

Phone Hacked : अगर हैक हो जाए Smart Phone तो तुरंत करें ये तीन काम

जैसे ही हैकर (Phone Hacked) को मोबाइल नंबर का एक्सेस मिलेगा, वह आपके सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Sccounts) को भी रीसेट करने की कोशिश करेगा. ऐसे में आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखना चाहिए.

Phone Hacked : आज के सुपरफास्ट इंटरनेट के दौर में हैकिंग एक आम समस्या हो चुकी है. ऐसे में कई मौकों पर फोन हैक हो जाता है, या फिर कई मौकों पर वॉट्सऐप और सोशल मीडिया हैकिंग (Phone Hacked) की खबरें सामने आती हैं. एक गलती और आपका फोन भी हैक. हैकर्स कुछ ही सेकंड में आपके फोन पर पूरी तरह से कंट्रोल पा सकते हैं और आपकी सभी जानकारी लीक हो सकती है.

कई बार फोन हैक करके सिम कार्ड क्लोन कर लिया जाता है और हैकर के फोन में आपका सिम एक्टिवेट हो जाता है. इसके बाद आपका वॉट्सऐप अकाउंट (WhatsApp Account) भी लॉग आउट हो जाता है. इसके बाद हैकर्स आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर देते है. अगर किसी कारण आपका फोन भी हैक हो जाए तो आपको तुरंत हमारे इस लेख में बताए गए ये पांच काम करना चाहिए.

Phone Hacked : फोन को तुरंत फॉर्मेट करें

हम आपको बता दें कि, अगर आपका फोन हैक (Phone Hacked) हो जाए तो सबसे पहले अपने फोन को तुरंत फॉर्मेट (Factory Reset) करें. फोन को रीसेट करने से पहले गूगल ड्राइव पर जाकर डेटा का बैकअप ले लें. कई बार हैकर्स आपको फोटो,

वीडियो या फाइल भेजकर आपका फोन हैक (Phone Hacked) कर लेते हैं. इन फाइल में मैलवेयर होता है और जब आप इन पर क्लिक करते हैं, ये आपके फोन में पहुंच जाती हैं और इसके बाद हैकर्स को आपके फोन की सभी जानकारी मिल जाती है. रीसेट करने से वायरस के खत्म होने की संभावना रहती है.

Phone hacked
Oplus_0

नया सिम कार्ड

अगर आपका वॉट्सऐप बार-बार लॉग आउट हो जाता है या मैसेज पर बिना पढ़े ही ब्लू टिक आ रहा है या लिंक किए गए डिवाइस में किसी दूसरे लैपटॉप या फोन का नाम दिख रहा है जिसको आप नहीं जानते तो इसका मतलब है कि,

यह भी पढ़ें: ट्राई ने दिया जियो, एयरटेल और वोडाफोन का बड़ाआदेश

आपका सिम कार्ड क्लोन हो चुका है. हैकर के पास आपके सिम कार्ड का एक्सेस है और वही आपके वॉट्सऐप में लॉग इन और लॉग आउट कर रहा है. इससे बचने के लिए आपको तुरंत उस नंबर को ब्लॉक कर देना चाहिए और उसी नंबर पर नया सिम कार्ड लेना चाहिए.

Phone Hacked : सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखें

हम आपको बता दें कि, जैसे ही हैकर (Phone Hacked) को मोबाइल नंबर का एक्सेस मिलेगा, वह आपके सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Sccounts) को भी रीसेट करने की कोशिश करेगा. ऐसे में आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखना चाहिए. हो सके तो अपने अकाउंट को कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट कर दें या फिर हर लॉग इन सेशन पर ध्यान दें.

फोन हैक हो जाए तो क्या करें

अगर आपका फोन भी हैक हो गया है तो सबसे पहले आपको नजदीकी थाने में जाकर एक रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए, लेकिन कई बार आप ऐसे हालात में होते हैं, जहां नजदीकी थाना विजिट करना आसान नहीं होता है. ऐसे हालात में ऑनलाइन रिपोर्ट भी दर्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अधूरी रह गई ‘मिर्जापुर 3’ के इन चार किरदारों की कहानी, क्या चौथे सीजन में होगी पूरी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tanisha Mishra
Tanisha Mishrahttps://nearnews.in/author/tanisha-com/
तनीषा मिश्रा nearnews.in में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं। इन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 5 साल से अधिक अनुभव हैं।इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत सरकारी नौकरी बिहार से की थी। अब करीब 3 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं।
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular