Monday, September 23, 2024
HomeCareerBihar Rojgar Mela 2024 : आज यहां लगेगा रोजगार मेला, 700...

Bihar Rojgar Mela 2024 : आज यहां लगेगा रोजगार मेला, 700 युवाओं को मिलेगी नौकरी

Bihar Rojgar Mela 2024 : आज यानि 29 जून को समस्तीपुर में रोजगार मेला किया जा रहा है। यह मेला जिले के मोरवा प्रखंड अन्तर्गत इंदिरा गांधी रामजी राय महाविद्यालय निकासपुर में सुबह 10 बजे से लगेगा।

Bihar Rojgar Mela 2024 : समस्तीपुर जिले (Samastipur District) के मोरवा प्रखंड अन्तर्गत इंदिरा गांधी रामजी राय महाविद्यालय निकासपुर आज, 29 जून को रोजगार मेला (Bihar Rojgar Mela 2024) का आयोजन किया जा रहा है.

इस रोजगार मेले में साक्षात्कार (Interview) के साथ-साथ युवाओं की लिखित परीक्षा (Written Exam) भी ली जाएगी. जॉब कैंप में शामिल होने वाले युवाओं की उम्र सीमा (Age Limit) 18 से 45 वर्ष निर्धारित है. (Samastipur Rojgar Mela 29 June 2024).

10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

Bihar rojgar mela 2024

Bihar Rojgar Mela 2024 : सुबह 10 बजे से लगेगा रोजगार मेला

आपको जानकारी के लिए बता दें की, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (Deen Dayal Upadhyay Grameen Kaushalya Yojana- DDU-GKY) के तहत समस्तीपुर जिले (Samastipur District) के मोरवा प्रखंड अन्तर्गत,

ये भी पढ़ें : Pashupalan Vibhag Vacancy 2024

इंदिरा गांधी रामजी राय महाविद्यालय निकासपुर (Indira Gandhi Ramji Rai College, Nikaspur) में आज, 29 जून की सुबह 10 बजे से रोजगार सह मार्गदर्शन मेले (Bihar Rojgar Mela 2024) का आयोजन किया जा रहा है.

Bihar Rojgar Mela 2024 : 700 युवाओं को मिलेगा रोजगार

समस्तीपुर रोजगार मेला के जरिए 700 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. 150 से अधिक युवाओं को चयन प्रक्रिया (Bihar Rojgar Mela Selection Process 2024) संपन्न होने के बाद ही नौकरी का ऑफर लेटर (Bihar Rojgar Mela Offer Letter) दे दिया जाएगा.

वहीं बचे युवाओं को प्रशिक्षण (Training) देने के बाद रोजगार मुहैया कराया जाएगा. आपको बताते चलें की इस समस्तीपुर रोजगार मेले (Samastipur Job Fair 2024) का आयोजन जीविका की ओर से किया जा रहा है. (Samastipur Job Camp 2024)

Bihar Rojgar Mela 2024 : रोजगार मेले में आ रही है ये 12 कंपनियां

इस रोजगार मेले (Samastipur Rojgar Mela 2024) में शिव शक्ति बायोटेक कंपनी (Shiv Shakti Biotech Company), होम केयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Home Care Services Pvt Ltd),

ई-कॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड (E-Com Express Pvt Ltd), अन्वी सॉल्यूशन कंपनी (Anvi Solution Company), एसआईएस प्राइवेट लिमिटेड (SIS Pvt Ltd), नवभारत फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड (Navbharat Fertilizer Pvt Ltd),

स्टर्न प्राइवेट लिमिटेड (Stern Pvt Ltd), जी4एस प्राइवेट लिमिटेड (G4S Pvt Ltd), शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (Shahi Exports Pvt Ltd), एचडीएफसी (HDFC), पेटीएम (Paytm) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) कंपनियां हिस्सा ले रही है।

Bihar Rojgar Mela 2024 : 10 हजार से लेकर 25 हजार तक मिलेगी सैलरी

समस्तीपुर रोजगार मेला (Samastipur Rojgar Mela 2024) में चयनित युवाओं को 10 हजार से लेकर 25 हजार तक की सैलरी (Bihar Rojgar Mela Salary) दी जाएगी. समस्तीपुर (Samastipur District) के अलावा देश के अन्य शहरों में युवाओं को नौकरी (Naukri) करने का अवसर मिलेगा.

ये भी पढ़ें : IBPS RRB Clerk Vacancy 2024

Bihar Rojgar Mela 2024 : रोजगार मेला में भाग लेने के लिए जरुरी कागजात

समस्तीपुर रोजगार मेला में भाग लेने वाले युवाओं को बायोडाटा (BioData), जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate),  शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Educational Qualification Certificate), अनुभव संबंधित प्रमाण पत्र (Experience Repeated Certificate),

इसके अलावा युवाओं को आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) भी लाना अनिवार्य है. 

Bihar rojgar mela 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain
SK Jainhttps://nearnews.in/author/author/
एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।
संबंधित खबरें

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular