Tuesday, September 24, 2024
HomeScholarshipNSP OTR Registration 2024 : नही मिलेगा पैसा! स्कॉलरशिप चाहिए तो इस...

NSP OTR Registration 2024 : नही मिलेगा पैसा! स्कॉलरशिप चाहिए तो इस नए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी

दरअसल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal- NSP) ने ओटीआर (One Time Registration- OTR) की सुविधा शुरू की है। पहले छात्रों को हर साल रजिस्ट्रेशन (NSP Online Registration) कराना पड़ता था। इस समस्या को दूर करने के लिए ओटीआर (OTR) की सुविधा शुरू की गई है।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

NSP OTR Registration 2024 : भारत सरकार (Govt of India) ने एक नया राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal – NSP) लॉन्च किया है, जिसकी मदद से किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए नए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP Portal) पर एक बार पंजीकरण (NSP OTR Online Registration 2024) करना होगा।

बताते चलें एनएसपी ओटीआर पंजीकरण 2024 (NSP OTR Registration 2024) करने के लिए, आपको अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक मोबाइल नंबर (Mobile Number) को अपने पास तैयार रखना होगा,

ताकि आप आसानी से आधार आधारित ई-केवाईसी (Electronic Know Your Customer- E- KYC) कर सकें और बिना किसी समस्या के एनएसपी ओटीआर रजिस्ट्रेशन कर सकें। (NSP Scholarship OTR Registration & E- KYC 2024)

ये भी पढ़ें : Career in Artificial Intelligence

What is NSP OTR?

दरअसल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal- NSP) ने ओटीआर (One Time Registration- OTR) की सुविधा शुरू की है। पहले छात्रों को हर साल रजिस्ट्रेशन (NSP Online Registration) कराना पड़ता था।

इस समस्या को दूर करने के लिए ओटीआर (OTR) की सुविधा शुरू की गई है। ओटीआर (OTR) का मतलब है एक बार पंजीकरण (One Time Registration) आपको सिर्फ एक बार ही रजिस्ट्रेशन (NSP OTR Registration) कराना होगा।

ओटीआर (OTR) एक अनूठी विधि है, जिसमें आपको अपने आधार/आधार नामांकन आईडी के आधार पर 14 अंकों की एक संख्या जारी होती है। अब से नए सत्र के लोगों को OTR के जरिए रजिस्ट्रेशन (NSP OTR Registration Portal) कराना होगा।

NSP OTR Registration 2024 Online Process

  • एनएसपी ओटीआर पंजीकरण 2024 (NSP OTR Registration 2024) करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा जो इस प्रकार है –
Nsp otr registration 2024
Nsp otr registration 2024 : नही मिलेगा पैसा! स्कॉलरशिप चाहिए तो इस नए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी
  • होम पेज पर आने के बाद आपको गेट ओटीआर (Get OTR) के ठीक नीचे अप्लाई नॉउ (Apply Now) का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा –
Nsp otr registration 2024

  • अब इस पेज पर आपको नये उपयोगकर्ता? अपना पंजीकरण करायें (New User? Register Your Self)का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा –
Nsp otr registration 2024

  • अब इस पेज पर आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर (Mobile Number Linked to Aadhaar Card) डालना है और ओटीपी वेरिफिकेशन (OTP Verification) करना है, इसके बाद आपको आधार आधारित ई – केवाईसी (E KYC) करना है,
  • अब आपके सामने इसका ओटीआर फॉर्म (NSP OTR Form) खुल जाएगा जिसे आपको ध्यान से भरना है और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है,
  • अंत में, इस तरह से आप आसानी से अपना ओटीआर रजिस्ट्रेशन (NSP OTR Registration 2024) कर सकते हैं और इसके लाभ आदि प्राप्त कर सकते हैं।
NSP OTR Registration LinkClick Here
New NSP PortalClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain
SK Jainhttps://nearnews.in/author/author/
एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular