Tuesday, September 24, 2024
HomeNaukriNMDC Apprentice Recruitment 2024 : अप्रेंटिस के 197 पदों पर बंपर भर्ती,...

NMDC Apprentice Recruitment 2024 : अप्रेंटिस के 197 पदों पर बंपर भर्ती, जाने सेलेक्शन प्रोसेस

NMDC Apprentice Recruitment 2024: एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Limited) ने अप्रेंटिसशिप के 197 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा.

NMDC Apprentice Recruitment 2024 : एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Limited) ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (Apprenticeship Training) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एनएमडीसी लिमिटेड के द्वारा अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के कुल 197 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 01 जुलाई से 09 जुलाई 2024 तक वाक इन इंटरव्यू (Walk In interview) में भाग ले सकते हैं। (आवेदन करने का प्रोसेस इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

NMDC Apprentice Recruitment 2024 – Overview

Recruitment OrganizationNMDC Limited
Article NameNMDC Apprentice Vacancy 2024
CategoryLatest Govt Jobs
Post NameApprenticeship Training Posts
Total Vacancy197 Vacancies
Minimum Age Limit? (As on 14/06/2024)16 Years
Mode of Selection ProcessInterview + Document Verification + Medical Examination
Interview Date01 /07/2024 to 09/07/2024
Reporting Time09:00 AM to 05:30 PM
Venue of InterviewTraining Institute, B.I.O. M Kirandul Complex, Kirandul, Dist. Dantewada (C.G.) -494556
Application Fees₹0/-
StipendAs Per Apprenticeship Rules.
Job LocationAll India
Official Websitehttps://www.nmdc.co.in/

यह भी पढ़ें : SBI Trade Finance Officer Vacancy 2024

NMDC Apprentice Vacancy Details 2024

Trade NameVacancy
Trade Apprentice147
Graduate Apprentice40
Technician (Diploma) Apprentices10
Total Vacancies197 Vacancies

NMDC Apprentice Eligibility Criteria

Post NameRequired Qualification
Trade Apprenticeट्रेड अप्रेंटिस (Trade Apprentice) पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों का संबंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण (ITI Passed) होना चाहिए।
Graduate Apprenticeग्रेजुएट अप्रेंटिस (Graduate Apprentice) पदों की भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को तकनीकी में डिग्री/ सर्टिफिकेट (Degree / Certificate) होना आवश्यक है।
Technician (Diploma) Apprenticesडिप्लोमा अप्रेंटिस (Diploma Apprentice) पदों के इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का डिप्लोमा योग्यता सर्टिफिकेट (Diploma Qualification Certificate) होना चाहिए।

NMDC Apprentice Required Documents

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट (10th Class Marksheet),
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट (12th Class Marksheet),
  • अन्य प्रमाणपत्र (Other Certificate),
  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicants Aadhaar Card),
  • पैन कार्ड (PAN Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • हस्ताक्षर (Signature),
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number),
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Active Email ID),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Others Document), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : Army Havildar and Naib Subedar Vacancy 2024

NMDC Apprentice Offline Apply Process

  • सबसे पहले एनएमडीसी अपरेंटिस भर्ती 2024 (NMDC Apprentice Vacancy 2024) के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ लेना है।
Screenshot 2024 0626 120532
Nmdc apprentice recruitment 2024 : अप्रेंटिस के 197 पदों पर बंपर भर्ती, जाने सेलेक्शन प्रोसेस
  • इसके बाद आवेदन फार्म (Application Form) को एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करना है।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों (All Required Documents) की फोटो प्रति सेल्फ अटेस्टेड करके साथ लगानी है।
  • आवेदन फॉर्म में सही जगह पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) चिपकाए और सिग्नेचर करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म और संबंधित दस्तावेजों को नोटिफिकेशन में दी गई तिथि पर साक्षात्कार के समय लेकर आना है।
  • यानी अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म भरकर भेजना नहीं है इंटरव्यू के समय लेकर आना है।

Trade Apprentice Portal LinkClick Here
Graduate Apprentice & Technician Apprentice Portal Click Here
Official NotificationClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain
SK Jainhttps://nearnews.in/author/author/
एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular