TECH : हाल ही में whatsapp ने अपने FAQ पेज में Disappearing Message काम कैसे करेगा, इसके बारे में बताया था. अब व्हाट्सएप्प ने इस नए फीचर को ऑफिशियली लॉन्च भी कर दिया है.
WhatsApp की परेंट कंपनी फ़ेसबुक है और फ़ेसबुक ने एक प्रेस नोट जारी कर WhatsApp में Disappearing Message लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है.
Facebook ने इस प्रेस में कहा है कि कंपनी का उद्देश्य WhatsApp में की गई बातचीत को पर्सनल रखना है और इसी उद्देश्य के तहत कंपनी Disappearing Message की शुरुआत कर रहा है.
Facebook के अनुसार WhatsApp पर जब Disappearing Message ON रहेगा तो इस दौरान Chat के सभी Message सात दिनों के अंदर खत्म मतलब गायब हो जाएगा.
कंपनी को लगता है कि ऐसा करते Whatsapp Chat को ज्यादा पर्सनल और Secure बनाया जा सकता है.
WhatsApp Individuals Chat यानी वन ऑन वन बातचीत के दौरान आप दोनों में से कोई भी Disappearing Message को ON या OFF कर सकतें है.
हालांकि ग्रुप्स में ये Option सिर्फ Admin को ही मिलेगा.
Facebook ने कहा है कि WhatsApp में Message ग़ायब होने के लिए 7 दिन इसलिए दिया जा रहा हैं.
कंपनी ने ये भी कहा है कि इस फ़ीचर का Update सभी को इसी महीने दिया जाएगा. iPhone, Android और KaiOS यूजर्स को ये फीचर दिया जाएगा.