Thursday, March 28, 2024
HomeNews5 से 15 वर्ष के बच्चों का बायोमेट्रिक सुधार होता हैं निशुल्क,...

5 से 15 वर्ष के बच्चों का बायोमेट्रिक सुधार होता हैं निशुल्क, Aadhaar केंद्र पर कोई पैसे मांगे तो लें ये एक्शन

Aadhaar UIDAI Biometric Update : Aadhar Card एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है. Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा जारी होने वाले Aadhar Card में एक यूजर की बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां दर्ज होता हैं.

इस Aadhar Card की अहमियत का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि School में बच्चे के Admission से लेकर तमाम Sarkari Yojana का लाभ लेने के लिए इसकी मांग किया जाता हैं.

Bank Account खुलवाना हो या Driving License या फिर Passport बनावाना हो, इसकी जरूरत पड़ती है.

अक्सर जानकारी के अभाव में लोग Aadhar Center पर Aadhar Card से जुड़ी Service के लिए ज्यादा पैसे देकर आ जाते हैं या फिर कर्मचारी उनसे ज्यादा पैसों की मांग करता हैं.

सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट को लेकर होता है. ऐसे में Unique Identification Authority of India (UIDAI) के नियमों के मुताबिक 5 से 15 वर्ष के बच्चों का बायोमेट्रिक सुधार बिल्कुल निशुल्क होता है.

अगर आपसे कोई भी इसके Service के लिए पैसें की मांग करें तो आप शिकायत कर सकते हैं. आपकी कोई और शिकायत है तो आप Toll free नंबर 1947 पर Call कर सकते हैं या फिर [email protected] पर E-mail भी किया जा सकता है.

ऐसे में आपसे 5 से 15 साल के बच्चों का बायोमेट्रिक सुधार निशुल्क होने के बावजूद कोई पैसों की मांग करे तो आसानी से शिकायत आगे कर सकते हैं.

Unique Identification Authority of India (UIDAI) के मुताबिक यूजर्स Aadhar Card Toll Free Number 1947 पर कॉल करने पर 12 भाषाओं में अपनी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए कस्टमर को अपनी पसंदीदा भाषा को चुनना होता है.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.