Reserve Bank of India (RBI) ने ₹50 और ₹200 के नोटों की पहचान के लिए लोगों को जागरुक किया है.
Reserve Bank of India (RBI) ने कुछ ट्रिक्स साझा किया हैं जिसके जरिए आसानी से ₹50 और ₹200 रुपये के नोटों की पहचान संभव है.
कई Media Reports में दावा किया जा रहा हैं कि ₹2000 रुपये के नकली नोटों पर लोगों की जागरूकता को देखते हुए नकली नोट बनाने वाले लोग
अब छोटे Amounts की Currency पर फोकस कर रहे हैं. इस कड़ी में वे अब ₹50 और ₹200 रुपये के नकली नोटों को बाजार में फैला रहा हैं.
नकली नोटों के छपाई का कई मामला सामने आता रहता हैं. नकली नोट छापने वाले गिरोह नए-नए तकनीक के सहारे हूबहू असली नोट के जैसा दिखने वाला Currency को मार्केट में उतार देते हैं.
ऐसे में आम नागरिक को इस बात का पता ही नहीं चल पाता हैं कि कोई उन्हें नकली नोट थमा कर चला गया है.
बता दें कि, ₹50 रुपये के नोट के फ्रंट में देवनागरी में ५० लिखा रहता है. अगर नकली नोट में यह नहीं मिले तो इसे स्वीकार न करें.
इस नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर छपी रहती है. माइक्रो लेटर्स में ‘RBI’, ‘भारत’, ‘INDIA’ और ‘50’ लिखा रहता है.
पढें यूटिलिटी न्यूज समाचार (Utility News). हिंदी समाचार ताजा खबरों (Latest News) के लिए फेसबुक पर जुड़ें।