Friday, March 29, 2024
HomeIndiaGood News: आधार के जरिये घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, इन 18...

Good News: आधार के जरिये घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, इन 18 सेवाओं के लिए नहीं लगाना होगा RTO का चक्कर

Driving Licence बनवाना हो या फिर गाड़ी की आरसी यानी Registration Certificate, अब आपको इसके लिए RTO कार्यालय के चक्कर नहीं काटना होगा.

आप घर बैठे Online ही Driving Licence और RC जैसे जरूरी Document बनवा सकेंगे. यह संभव होगा, केवल आपके Aadhar Card के जरिये.

इससे आपका समय भी बचेगा और पैसे भी बचेंगे. केवल Driving Licence या RC ही नहीं, बल्कि ऐसा-ऐसा 18 सेवाओं का लाभ आप घर बैठे-बैठे उठा सकेंगे. है न कमाल की खबर!

दरअसल सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस बारे में बड़ा फैसला लेते हुए 18 RTO सेवाओं को Digital करने के लिए अधिसूचना जारी किये है.

इसे वेबसाइट पर करना होगा आधार वेरिफाई

केंद्रीय मंत्रालय ने Driving Licence और RC समेत 18 सुविधाओं को डिजिटल कर दिया है. इस सुविधा के तहत Driving Licence और वाहन का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको बहुत सारा दस्तावेज देने की जरूरत नहीं पड़ेगा.

आपको parivahan.gov.in पर जाकर अपने Aadhar Card को Verify करना होगा, जिसके बाद से आप इन 18 सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे.

दरअसल केंद्रीय मंत्रालय ने गुरुवार को Aadhar Verification के जरिए Contactless Service की शुरुआत की हैं.

इसके तहत आपको Driving Licence, डुप्लीकेट लाइसेंस, RC के रिन्युअल के लिए RTO ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगा.

पहचान के लिए Document के तौर पर केवल Aadhar Card के ​जरिये Sarkari प्रक्रिया को आसान बना दिया है….

इन 18 सुविधाओं का ले सकते हैं फायदा

1. लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning driving license)

2. ड्राइविंग लाइसेंस का रिनुअल (जिसमें ड्राइविंग टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ती) (Driving license renewal)

3. डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस (Duplicate driving license)

4. ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण सर्टिफिकेट में पते का बदलाव

5. इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट

6. लाइसेंस से वाहन की श्रेणी को सरेंडर करना

7. अस्थाई वाहन पंजीकरण

8. पूरी तरह से बनी हुई बॉडी के साथ मोटर वाहन के पंजीकरण

9. अन्य सेवाओं में पंजीकरण का डुप्लिकेट प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन

10. पंजीकरण के प्रमाण पत्र के लिए एनओसी देने के लिए आवेदन

11. मोटर वाहन के स्वामित्व के हस्तांतरण की सूचना

12. मोटर वाहन के मालिकाना हक के हस्तांतरण के लिए आवेदन

13. पंजीकरण प्रमाण पत्र में पता बदलने की सूचना

14. मान्यता प्राप्त ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र से चालक प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण के लिए आवेदन

15. राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन

16. राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन के नए पंजीकरण चिह्न के असाइनमेंट के लिए आवेदन

17. किराया-खरीद समझौते का अनुबंध

18. किराया-खरीद समापन समझौता

आधार कार्ड न हो तो इनरॉलमेंट स्लिप से होगा काम

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अपने Notification में यह कहा है कि विभागीय पोर्टल के जरिए Contactless सेवाओं का

लाभ उठाने के लिए आपको केवल Aadhar Verification कराना होगा. अगर किसी के पास Aadhar Card नहीं है तो

वह आधार Enrollment Slip यानी आधार पंजीकरण की पर्ची दिखाकर भी इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.