PATNA: राजभवन ने BRABU सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के लिए “Holiday Calendar” की सूची जारी कर दी है।
बता दें की राजभवन ने सभी विश्वविद्यालयों में एक समान “Holiday Calendar” बनाने के लिए तीन कुलपतियों की कमेटी का गठन की थी।
जारी “Holiday Calendar” की मुताबिक, वर्ष 2021 में राज्य के सभी विश्वविद्यालय 61 दिन बंद रहेंगे।
गर्मियों की छुट्टियां 1 से 30 जून तक अलग से रहेगी. सिर्फ शिक्षकों के लिए हैं।
वहीं होली में 4 दिन और दिवाली में 8 दिन विश्वविद्याल बंद रहेंगे।
दशहरा में 5 दिनों की छुट्टी रहेगी और क्रिसमस अवकाश भी 8 दिनों का रहेगा।
