फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर अब तक इतने छात्रों ने कराया स्नातक में एडमिशन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

By SK Jain

Published on:

Follow Us

मुजफ्फरपुर: Bihar University के अंतगर्त आने वाले कई कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन दो दिनोंं में 77 हजार छात्रों को कराना बड़ी चुनौती साबित होगी।

आपको बता दें की स्नातक में एडमिशन के लिए “First Merit List” विश्वविद्यालय की ओर से 89 हजार सीटों पर जारी की गई थी।

वहीं, स्नातक में एडमिशन के लिए 1 लाख 48 हजार छात्रों ने “Online Apply” किया था।

दरअसल, 10 दिनों में 12 हजार छात्रों का ही स्नातक में एडमिशन हो सका है।

अभी “First Merit List” के आधार पर 77 हजार छात्रों का एडमिशन होना बाकी है।

विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलने के बाद 24 व 25 नवंबर को स्नातक में एडमिशन के लिए छात्रों की अधिक भीड़ उमड़ेगी।

ऐसे में कॉलेजों को एडमिशन के दौरान छात्रों का “Social Distance” का पालन कराना आसान नहीं होगा।

आपको बता दें की पूर्व में स्नातक में एडमिशन “First Merit List” के आधार 5 से 15 नवंबर तक तय की गई थी।

विश्वविद्यालय के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया कि स्नातक में एडमिशन “First Merit List” के आधार पर 24 व 25 नवंबर को होगा।

इसके बाद बाकी सीटों पर एडमिशन के लिए “Second Merit List” जारी की जाएगी।

इससे पहले जिन छात्रों का नाम “First Merit List” में नहीं आया है, उन छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर Application Form में Edit करने का मौका दिया जाएगा।

ताकि छात्र उसी संकाय से दूसरे विषय का चयन कर एडमिशन ले सकें।

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।