Business Idea : घर बैठे 10 हजार में शुरू करें ये मुनाफे वाला कारोबार, हर महीने होगी लाखों की कमाई, जानें कैसे?

By SK Jain

Updated on:

Follow Us

Bread Business Idea : अगर आप घर बैठे अच्छी कमाई (Good Earning From Home) करना चाहते हैं तो आप अपने बजट में आसानी से ब्रेड मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस (Bread Manufacturing Business) शुरू कर सकते हैं. इसे

शुरू करने के आपको ज्यादा पैसे खर्च (Money Expenses) भी नहीं करने पड़ेंगे। बताते चलें की आज के समय में ज्यादातर लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू (Own Business Startup) करने को बड़ा जोखिम मान लेते हैं और Naukri

करते ही रह जाते हैं. इसकी एक बड़ी वजह Business के सफल न होने का डर है. हालांकि अपना Business Start करने में रिस्क होता है लेकिन इसके बिना ज्यादा पैसे (Money) कमाना भी सम्भव नहीं है. अगर आप भी ऐसा कोई बिजनेस शुरू

यानि Business Start करने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि उसकी डिमांड कभी कम न हो, तो यह कारोबार शुरू (Business Start) कर सकते हैं। (Bread Business Idea).

कम लागत में होगी अच्छी कमाई:

बता चलें सालभर डिमांड में रहने वाला ब्रेड मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस (Bread Manufacturing Business) है। इस बिजनेस को शुरू करने में लागत बहुत ज्यादा नहीं आती है और इससे कमाई (Earn Money) भी तुरंत शुरू हो जाती है.

आजकल शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक में रहने वाले सभी लोग ब्रेड उपयोग करते हैं. ऐसे में आपके इस बिजनेस में मंदी कभी नहीं आने वाली है. इसलिए आप अच्छी कमाई के लिए इस Bread Manufacturing Business शुरू कर सकते हैं।

तैयार करना होगा बिजनेस प्लान:

बता दें Bread Manufacturing यूनिट लगाने के लिए आपको फैक्ट्री लगाने के लिए जगह, ब्रेड बनाने की मशीन, बिजली बैकअप, पानी की सुविधा और काम करने वाले मजदूरों की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा आपको Bread Manufacturing

Business शुरू करने से पहले इसका मार्केट में जगह बनाने के लिए बिजनेस प्लान तैयार करना होगा. बताते चलें अगर आप छोटे स्तर पर इसे शुरू करते हैं तो आपको इस Business में कम से कम 5 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा।

FSSAI से लेना होगा लाइसेंस:

बताते चलें ब्रेड बनाने (Bread Manufacturing) का काम खाने-पीने से जुड़ा हुआ है इसलिए आपको ब्रेड मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने से पहले इसका Registration कराना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको FSSAI यानि Food Safety

and Standards Authority of India की ओर से यह बिजनेस चलाने के लिए लाइसेंस भी लेना होगा. लाइसेंस मिलने के बाद आप ब्रेड को मार्केट में बेच सकते हैं. जिससे आपकी कमाई (Earn Money) शुरू हो जाएगी।

लाखों रुपए में होगी कमाई:

बता दें ब्रेड की मौजूदा कीमत के हिसाब से देखा जाए तो Market में एक पैकेट ₹40 से लेकर ₹60 तक बिकता है. वहीं अगर इसकी लागत को देखा जाए तो इसमें काफी कम खर्च ( Low Cost) आता है. आप जैसे-जैसे Bread Manufacturing

Business को बड़ा करेंगे वैसे-वैसे प्रति पैकेट लागत और भी कम होती जाएगी. वर्तमान में Market में इसकी काफी डिमांड है और लगातार मांग बढ़ते जा रही है। ऐसे में इस Business से आप हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।