Thursday, March 28, 2024
HomeBusinessचैटिंग करते हुए भी नहीं दिखोगे Online, ये है कमाल की Whatsapp...

चैटिंग करते हुए भी नहीं दिखोगे Online, ये है कमाल की Whatsapp Trick

NEW DELHI : पॉप्युलर Messaging ऐप WhatsApp का Use हम सभी करते हैं।

कई बार हम किसी Whatsapp मैसेज को सिर्फ इसलिए नहीं पढ़ते कि कहीं दूसरों को हमारे Online आने का पता ना लग जाए।

या हो सकता है किसी व्यक्ति से तो Chating करना चाहते हैं, लेकिन किसी दूसरे को इसकी खबर नहीं लगने देना चाहते।

ऐसी परिस्थिति के लिए हम आपको एक कमाल की Whatsapp Trick बताने वाले हैं, जिसके जरिए आप Whatsapp Chating करते हुए भी Online नहीं दिखोगे।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

यह है पहला तरीका:

  1. पहले तरीके में हम Smartphone की नोटिफिकेशन विंडो का Use करने वाले हैं।
  2. दरअसल जब भी Whatsapp पर जब भी कोई Message आता है, तो इसका Notification आपके Phone पर जरूर आता होगा।
  3. अगर आप बहुत ज्यादा Old फोन का Use नहीं कर रहे हैं तो Message के नीचे Reply का Option भी मिलता होगा।
  4. इस Option में जाकर आप बिना Whatsapp खोले भी Message का Reply दे सकते हैं।
  5. ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आपको Last Seen स्टेटस में कोई Change नहीं होगा।
  6. यानी दूसरे लोगों को आपको Online आने का पता नहीं लगेगा।

यह है दूसरा तरीका:

  1. इसके लिए आपको अपने Smartphone के Mobile Data और Wi-Fi कनेक्शन को Close करना होगा।
  2. इसके बाद Whatsapp खोलें और उस Message पर जाएं जिसका Reply करना है।
  3. अपना Message टाइप करें और भेज दें। फिलहाल यह Message Send नहीं होगा।
  4. अब Whatsapp को Close कर दें।
  5. Smartphone के Internet को फिर से Start करें।
  6. Message खुद-ब-खुद चला जाएगा और आप किसी को Online भी नहीं दिखेंगे।
RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.