NEW DELHI : पॉप्युलर इंस्टैंट Messaging ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के Chating एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने के लिए एक शानदार Feature लेकर आया है।
इस Feature की मदद से यूजर Chating के दौरान Voice Message को सेंड करने से पहले उसे सुन सकेंगे।
कंपनी नए Feature को Android के लिए Whatsapp Beta Version नंबर 2.21.12.7 के साथ Rollout कर रही है।
माना जा रहा है कि Global यूजर्स के लिए इस अपडेट का Stable Version भी जल्द Release कर दिया जाएगा।
iOS के लिए भी किया जा रहा डिवेलप:
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक Company इस फीचर को iOS डिवाइसेज के लिए पहले से ही Develop कर रही थी और अब इसे Android Devices के लिए भी तैयार किया जा रहा है।
Whatsapp में Voice Message को रिव्यू करने का Feature पहले भी मौजूद था, लेकिन इसके बारे में कम Users को जानकारी थी और यह उतना User Friendly नहीं था।
नए Update के साथ मिलने वाले इस Feature के बाद User आसानी से Send करने से पहले Record किए गए Message को सुन सकेंगे।
स्टॉप से रिप्लेस होगा Cancel बटन:
WABetaInfo ने बताया कि Develop किए जा रहे इस फीचर की मदद से User स्टॉप बटन को टैप करके Voice Message को सुन सकेंगे।
अभी की बात करें तो यूजर्स को Whatsapp में कैंसल का ऑप्शन मिलता है, जिससे Record किया गया Message सीधे Delete हो जाता है।
Feature के स्टेबल Rollout के बाद यह बटन Cancel की जगह Stop हो जाएगा।
फास्ट प्लेबैक फीचर की हुई एंट्री:
इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने Fast Playback नाम के फीचर को Rollout किया था।
इस Feature की खासियत है कि इससे यूजर Receive किए गए Voice Message की स्पीड को 1x,1.5x या 2x पर सेट कर सकेंगे।
Voice Message के बारे में Whatsapp ने कहा कि आजकल सभी को समय की बचत करने वाले Tips और Ticks की
जरूरत पड़ती है और Voice Message से उन Users को काफी मदद मिलती है जिनके पास समय की कमी है या जो Multi-Tasking करते हैं।
ऐसे बनाये रुई जैसी सॉफ्ट रेसिपी की सभी बोलेंगे हमे भी बताओ : यहां क्लिक कर वीडियो देखें