Friday, March 29, 2024
HomeNewsFACEBOOK : चोरी-छिपे कौन देख रहा है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, ऐसे करें...

FACEBOOK : चोरी-छिपे कौन देख रहा है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, ऐसे करें पता और देखें आसान ट्रिक्स

Facebook Tips and Tricks : आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसका Social Media प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट (Account) नहीं होगा।

आपको बता दें की लोकप्रिय सोशल मीडिया(Social Media) ऐप्स की बात करें तो फेसबुक का नाम (Facebook Name) जरूर लिया जाता है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

वैसे तो Facebook पर आप उन्हीं लोगों से जुड़ते हैं जिनको आप जानते हैं लेकिन ऐप पर कई अनजान लोग भी Friend Request भेजते हैं।

अगर आप उनकी Friend Request न भी Accept करें, तब भी वो आपकी फेसबुक प्रोफाइल (Facebook Profile) देख सकते हैं।

आज हम आपको एक ऐसी Trick के बारे में बताएंगे जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आपकी Facebook Profile को किसने चेक किया है..

Smartphone पर नहीं, ऐसे पता लगेगी जानकारी:

आपको बता दें कि चाहे आप Facebook को अपने Smartphone पर इस्तेमाल कर रहे हों, ये चेक करने के

लिए कि आपकी Facebook Profile किसने देखी है, आपको Desktop या Laptop यूज करना होगा।

Smartphone पर आप इस ट्रिक का इस्तेमाल (Use Of Tricks) नहीं कर सकते हैं. अगर आप जानने के लिए

उत्सुक हैं तो तुरंत अपना Desktop या Laptop खोलें और इन स्टेप्स को फॉलो करें।

इन Steps को करें फॉलो:

◆ सबसे पहले आपको अपने Desktop या Laptop पर  Browser खोलना होगा और उसमें अपने Facebook अकाउंट पर Login करना होगा।

◆ Facebook अकाउंट में Login करने के बाद आपको अपनी Profile पर जाना होगा और फिर उसके बाद Right Click करना होगा।

◆ वहां आपको कई Options दिखाई देंगे जिनमें से आपको ‘View Page Source’ पर जाना होगा।

◆ आपको बता दें कि ‘View Page Source’ पर जाने के लिए आप CTRL+U कमांड का Use भी कर सकते हैं।

◆ अब इसके बाद, CTRL+F कमांड दें और फिर BUDDY_ID सर्च कीजिए।

◆ उसके आगे 15 डिजिट होंगे, आपको उन्हें कॉपी करना होगा और उसके बाद आपको https://www.facebook.com/15 में वो डिजिट डालने होंगे.

◆ इसके बाद आप Search करके देख सकेंगे कि आपकी Facebook प्रोफाइल को किसने देखा है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.