WhatsApp New Feature : WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी (Big Good News) है. बता दें
अच्छे Experience के लिए WhatsApp नए-नए फीचर्स लाता रहता है. अब WhatsApp के डेवलपर्स ने
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
इसे एक और कदम आगे ले जाने का निर्णय किया है. WhatsApp का नया फीचर इसको साबित करता है।
WhatsApp ने लॉन्च किया Proxy Support:
आपको बताते चलें कि WhatsApp ने दुनियाभर में प्रॉक्सी सपोर्ट (Proxy Support) को लॉन्च किया है।
अब प्रॉक्सी सपोर्ट (Proxy Support) के जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के WhatsApp चला सकेंगे. वो अपने
दोस्तों से Internet के बिना चैट कर पाएंगे. WhatsApp का नया फीचर यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है।
बिना इंटरनेट के चलाएं WhatsApp:
बता दें कि WhatsApp यूजर्स अब बिना इंटरनेट यानि Without Internet के इस प्लेटफॉर्म पर जुड़े रहेंगे. जिस
क्षेत्र (Area) में वो रहते हैं, अगर वहां Internet उपलब्ध नहीं है तो भी वह WhatsApp यूज कर पाएंगे. आज ही
जान लें कि WhatsApp के इस फीचर (WhatsApp Proxy Support Feature) की मदद से यूजर
दुनियाभर के ऑर्गेनाइजेशन्स और वॉलंटियर्स के प्रॉक्सी सर्वर सेटअप (Server Setup) से कनेक्ट रह पाएंगे।
Proxy Support सेटअप करेगा मदद:
बता दें WhatsApp ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हम स्वतंत्र (Independent) रूप से और निजी (Private)
तौर पर संवाद (Conversation) करने के आपके अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे. अब, जब WhatsApp से
सीधे जुड़ना संभव नहीं है, तो आप Volunteers and Organizations की तरफ से स्थापित सर्वर के जरिए
दुनियाभर में जुड़े रह सकते हैं, जो स्वतंत्र रूप से संवाद करने में मदद करने के लिए समर्पित है।
Personal Message रहेंगे सुरक्षित:
आपको बताते चलें एक अन्य ट्वीट में WhatsApp ने बताया कि अगर WhatsApp आपके देश में ब्लॉक हो
गया है, तो आप जुड़े रहने के लिए Privacy का इस्तेमाल कर सकते हैं और दोस्तों और परिवार के साथ Chat कर
सकते हैं। प्रॉक्सी के जरिए WhatsApp से कनेक्ट होने पर, Personal Message End-to-End Encryption के जरिए सुरक्षित रहेंगे।
ये है WhatsApp Proxy ढूंढने का तरीका:
WhatsApp के FAQ पेज के अनुसार, जिन यूजर्स के पास इंटरनेट कनेक्शन है, वे Social Media या
Search Engine के जरिए Proxy बनाने वाले ट्रस्टेड सोर्स की खोज कर सकते हैं. प्रॉक्सी मिलने के बाद कनेक्ट
करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। (WhatsApp Proxy Support Feature)।
आगे बढ़ने से पहले देख लें कि आप वॉट्सएप का लेटेस्ट वर्जन (Whatsapp Latest Version) चला रहे हैं।
एंड्रायड पर ऐसे करें:
● सबसे पहले Whatsapp खोलें और Chats टैब पर जाएं।
● More Options पर टैप करें और फिर Setting पर टैप करें।
● स्टोरेज एंड डेटा (Storage And Data) पर टैप करने के बाद Proxy पर टैप करें।
● यूज प्रॉक्सी (Use Proxy) पर टैप करें।
● सेट प्रॉक्सी (Set Proxy) पर टैप करें और प्रॉक्सी एड्रैस (Proxy Address) दर्ज करें। सेव टैप करें।
● अगर आपका Connection सफल होता है, तो एक चेक मार्क दिखाई देगा।
iPhone पर ऐसे करें:
● सबसे पहले Whatsapp Settings में जाएं।
● स्टोरेज एंड डेटा (Storage And Data) पर टैप करने के बाद Proxy पर टैप करें।
● यूज प्रॉक्सी (Use Proxy) पर टैप करें।
● सेट प्रॉक्सी (Set Proxy) पर टैप करें और प्रॉक्सी एड्रैस (Proxy Address) दर्ज करें। सेव टैप करें।
● अगर आपका Connection सफल होता है, तो एक चेक मार्क दिखाई देगा।
Note : यदि आप प्रॉक्सी का इस्तेमाल करके वॉट्सऐप मैसेज (Whatsapp Message) भेजने या प्राप्त नहीं
कर पा रहे हैं, तो संभावना है कि Proxy को Block कर दिया गया हो. वॉट्सऐप यूजर (Whatsapp Users) इसे
डिलीट करने के लिए ब्लॉक प्रॉक्सी एड्रेस (Block Proxy Address) को थोड़ी देर तक दबाएं और फिर से कोशिश
करने के लिए एक नया प्रॉक्सी एड्रेस (New Proxy Address) दर्ज कर सकते हैं।