Friday, March 29, 2024
HomeNewsभारत में वापसी के लिए तैयार TikTok, बैन के बावजूद मान रहा...

भारत में वापसी के लिए तैयार TikTok, बैन के बावजूद मान रहा यह नए Digital नियम

NEW DELHI : TikTok अभी भी भारत(India) में अपनी वापसी की उम्मीद (Expect Return) लगाकर बैठा है।

खबरों की मानें तो भारत (India) के New IT Rules के चलते TikTok भारत में अपनी वापसी को लेकर उम्मीद बांधता (Hoping for a Return) नजर आ रहा है।

Economics Times में छपी खबर के मुताबिक:

Economics Times में छपी खबर के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो Joe Biden के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिका में TikTok पर Ban लगाने के Order को Cancel कर दिया।

ऐसे में TikTok पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी, ByteDance Inc. को भारत (India) में वापसी की उम्मीद (Expect Return) नजर आ रही है।

ByteDance की तरफ से भेजी गई थी चिठ्ठी:

ईटी की एक हालिया एक Report के अनुसार ByteDance ने June, 2021 के महीनें की शुरुआत में

देश के IT Ministry को एक Letter लिखी और उसमें ये बताया कि भले TikTok India अपना संचालन नहीं कर रहा हो,

लेकिन इसके बाद भी वह पहले से नई इंटरमीडियरी Guidelines का पूरा पालन कर रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार इस Letter को लिखने के बाद अब चीन की दिग्गज Social Media कंपनी ByteDance IT Ministry की ओर से जवाब मिलने(Get Answers) की आस लगाए बैठे है।

नहीं मिला कोई जवाब:

बता दें की इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जवाब India के Electronics और IT Ministry द्वारा

सार्वजनिक रूप से नहीं दिया गया है और न ही IT Ministry ने इस पर कोई टिप्पणी (Any Comments) की है।

चीन से झड़प के बाद बैन हुआ था TikTok:

पिछले साल June, 2021 में गलवान घाटी में चीन के साथ झड़पों के बाद India ने 250 ऐप Ban कर दिए थे।

इनमें से ज्यादातर ऐप चीनी मूल के थे. TikTok भी इनमें शामिल था.

सरकार ने कहा था “ये ऐप्स India की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक हैं.”

भारत सरकार(Government of India) ने पहले सिर्फ 59 ऐप Ban किए थे फिर दूसरी सूची जारी कर 250 ऐप पर Ban लगाया गया था. TikTok बैन होने वाले शुरुआती 59 एप में शामिल था।

Reuters की रिपोर्ट:

इन सब के बीच Reuters की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी के Commerce Department ने TikTok

और WeChat के खिलाफ लगे प्रतिबंधों की फिर से समीक्षा कर रहा है कि क्या वाकई इनसे देश को खतरा है और इन्हें Ban करना चाहिए?

याद दिला दें इन TikTok ऐप्स के डाउनलोड को America में प्रतिबंधित करने सम्बंधित डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश को राष्ट्रपति Joe Biden ने इस महीने वापस ले लिया था।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.