Friday, March 29, 2024
HomeTechnology100 KM तक चलने वाली यह दमदार इलेक्ट्रिक साइकिल, 50 KG तक...

100 KM तक चलने वाली यह दमदार इलेक्ट्रिक साइकिल, 50 KG तक उठाएगी वजन, यहां से करें ऑनलाइन ऑर्डर

NEW DELHI : भारत(India) की इलेक्ट्रिक दो-पहिया निर्माता कंपनी Nexzu Mobility ने नई इलेक्ट्रिक (New Electric) साइकिल Roadlark Cargo लॉन्च की है।

यह साइकिल इन लोगों के लिए खास:

बता दें की यह साइकिल (Bicycle) खास उन लोगों के लिए है जो सामान की Delivery करते हैं।

वहीं नई इलेक्ट्रिक साइकिल Roadlark Cargo कीमत 42 हजार रुपये है।

साइकिल के साथ कई ऑप्शन कस्टमाइज उपलब्ध:

बताते चलें की नई इलेक्ट्रिक(New Electric) साइकिल Roadlark Cargo के साथ कई कस्टमाइज Option उपलब्ध हैं, जिनके लिए Extra Charge लिया जाएगा।

वहीं इलेक्ट्रिक दो-पहिया निर्माता कंपनी Nexzu Mobility की हाल ही में Launch हुई Nexzu Roadlark ई-बाइसिकल(e-Bicycle) पर आधारित है।

50 KG तक उठाएगी वजन:

इलेक्ट्रिक दो-पहिया निर्माता कंपनी Nexzu Mobility की मानें तो इस Roadlark Cargo साइकिल के जरिए 50KG तक तक के वजन (Weight) की ढुलाई की जा सकती है।

वहीं e-Bicycle की टॉप-स्पीड (Top Speed) 25 KM प्रति घंटा की है।

इस Make in India इलेक्ट्रिक साइकिल में Dual Battery दी गई हैं। इनमें से एक Battery फिक्स है, जबकि एक Removable है।

बता दें की दोनों बैटरियों को 3 से 4 घंटे में Charge किया जा सकता है।

100 KM की मिलेगी रेंज:

फिक्स बैटरी 5.2Ah कपैसिटी वाली और Removable बैटरी 8.7Ah कपैसिटी वाली है। इन्हें एक साधारण Wall Charger के जरिए Charge किया जा सकता है।

निर्माता कंपनी Nexzu Mobility का कहना है कि Stoping Power बढ़ाने के लिए दोनों सिरों पर Disk Brake लगे हैं।

वहीं निर्माता कंपनी Nexzu Mobility का दावा है कि Roadlark Cargo साइकिल एक बार Charge करने पर 100 KM तक की रेंज (Renge) देती है।

अगर इसकी Charging खत्म भी हो जाती है तो एक साधारण Bicycle की तरह पेडल (The Pedal) के जरिए इसे चलाया जा सकता है।

दो राइडिंग मोड्स:

इसमें दो राइडिंग मोड्स- Pedlec और Throttle दिए गए हैं।

बता दें की Pedlec मोड में साइकिल 100KM तक और Throttle मोड में यह 75 KM तक चलेगी।

यह e-Bicycle देश भर में मौजूद 90+ Outlets पर उपलब्ध होगी।

साथ ही Customer इसे निर्माता कंपनी की वेबसाइट से Online Order भी कर सकते हैं।

इसका इस्तेमाल यहां किया जा सकेगा:

इसका इस्तेमाल रेस्तरां, Cloud Kitchen, सुपरमार्केट, खुदरा दुकानों, Industrial Parks, आवश्यक सेवा आपूर्तिकर्ताओं, Service और Maintenance कंपनियों में किया जा सकेगा।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.