Friday, March 29, 2024
HomeIndiaकमाल के हैं You Tube के ये 2 फीचर, Video बनाने में...

कमाल के हैं You Tube के ये 2 फीचर, Video बनाने में होगी बहुत आसानी, जानिए पूरी डिटेल

NEW DELHI : You tube दो नए Features पर काम कर रहा है।

बता दें की इन Features के आ जाने से न केवल Users का Experience बेहतर होगा. इसके साथ ही Users का Video देखना और आकर्षक हो जाएगा।

DroidMaze की रिपोर्ट के अनुसार:

DroidMaze की रिपोर्ट के अनुसार अभी यह फीचर Android यूजर्स के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं।

इस बारे में कोई Official बयान नहीं आया है कि इन्हें सबके लिए कब पेश किया जाएगा।

Loop Video:

बता दें की पहला फीचर Loop Video का है. फिलहाल यह फीचर Desktop Users के लिए उपलब्ध है।

Android Users इस फीचर को तीन डॉट(—) मैन्यू पर क्लिक कर देख सकते हैं।

Clip Video:

वहीं दूसरा फीचर Android यूजर्स के लिए Clip Video आया है।

इस Feature के बारे में बताया जा रहा है कि इसके माध्यम से Users मौजूद Video की 60 सेकेंड की Clip Video बना सकेंगे।

यह tool जब Activate होगा तब आपको कैंची आइकन का सिंबल दिखाई देगा।

देशी भाषा का मिलेगा विकल्प:

अब You Tube नए नया Feature लाने की कोशिश कर रहा है, जिसमें Users की पसंद की देशी भाषा के हिसाब

से Video के शीर्षक, जानकारी, Captions और काफी कुछ स्वचालित रूप से Translate किया जाएगा।

नया Feature Web और Smartphone ऐप पर एक Translation Pop-Up दिखाता है जो कि Google Translation AI का इस्तेमाल करता है।

इस Pop-Up पर Click करने या Tap करने पर Automatically यूजर्स की Local भाषा में Video का Titel, जानकारी और Caption Translate हो जाएगा।

You Tube से पैसे कमाने वालों को देना होगा Tax:

You Tube कई लोगों क कमाई का साधन बन गया है. अब 1 June, 2021 से इस कमाई पर Tax देना होगा।

आपको बता दें की सिर्फ उन्हीं Views के Tax देने होंगे, जो आपको American Viewers से मिले हैं

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.