Thursday, March 28, 2024
HomeIndiaआ गया Facebook और Instagram लाइक्स को छिपाने का ऑप्शन, जानें कैसे...

आ गया Facebook और Instagram लाइक्स को छिपाने का ऑप्शन, जानें कैसे करेगा काम

NEW DELHI : अगर आपको अपनी Social Media पोस्ट पर कम Likes चिंता में डाल देता है, तो अब इससे चिंतामुक्त हो जाइए।

यूजर्स को मिलेंगे ‘Likes’ की संख्या छिपाने का ऑप्शन:

अब Facebook और Instagram अब अपने Users को ‘Likes’ की संख्या छिपाने का Option देंगे।

वहीं इस Feature को लगभग 3 साल की Testing के बाद लाया गया है।

बता दें की इस Feature के तहत Users अपनी पोस्ट के साथ अपने Feed पर दिखाई देने वाली दूसरों की पोस्ट से Likes की संख्या को छिपा सकते हैं।

यह सुविधा पूरी तरह से Optional है, जिसे लोग अपनी मर्जी से Use कर पाएंगे।

कंपनी ने किया यह दवा:

Company ने दावा किया है कि नया Feature लोगों को Social Media का एक अलग अनुभव देगा।

Instagram पर अपनी पोस्ट के Likes कैसे छिपाएं:

  1. अपने Instagram पेज पर, पोस्ट के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद थ्री डॉट्स(…) पर जाएं और फिर ‘Hit Like Count’ ऑप्शन पर Tap करें।
  2. Instagram पेज पर यूजर्स पोस्ट शेयर करने से पहले या बाद में लाइक काउंट को छिपा सकते हैं।
  3. Social Media प्लेटफॉर्म ने Settings में इस फीचर को Disable करने का Option भी दिया है।

Instagram feed में कैसे छिपाएं लाइक्स:

  1. अगर आप Instagram पर दूसरों की पोस्ट पर भी Likes नहीं देखना चाहते तो इसका Option भी दिया गया है।
  2. इसके लिए आपको Settings में जाकर Posts विकल्प Search करना होगा।
  3. यहां दिए गए Hide Like and View Counts ऑप्शन को On कर दें।

Facebook पर भी जल्द होगा शुरू:

Facebook ने Instagram पर नए फीचर को Rollout करना शुरू कर दिया है।

अपनी या दूसरों की पोस्ट के Likes को छिपाने का फीचर Facebook पर भी ठीक Instagram की तरह काम करेगा।

वहीं यह Features आने वाले हफ्तों में Facebook पर आ सकता है।

आपको बता दें की फिलहाल Facebook यूजर्स Settings & Privacy के भीतर दिए गए News Feed Preferences में जा सकते हैं। यहां आपको Hide Number of Reactions का Opt मिल जाएगा।

ऐसे बनाये रुई जैसी सॉफ्ट रेसिपी की सभी बोलेंगे हमे भी बताओ : यहां क्लिक कर वीडियो देखें

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.