Thursday, March 28, 2024
HomeIndiaWhatsApp: नए फीचर Fast Playback से Message भेजना होगा आसान, Typing की...

WhatsApp: नए फीचर Fast Playback से Message भेजना होगा आसान, Typing की झंझट से मिलेगा छुटकारा

NEW DELHI : WhatsApp का नया फीचर Fast Playback कमाल का है. इससे Type करने की झंझट से छुटकारा मिल जाता है और Time भी Waste नहीं होता।

यह Feature उन Users के लिए मददगार है, जो Messaging प्लेटफॉर्म WhatsApp पर लंबे Voice Message करते हैं।

क्या है Fast Playback फीचर:

आपको बता दें की Fast Playback के जरिए यूजर्स Voice Message के लिए Playback Speed सेटिंग को Change कर सकते हैं।

इसके जरिए किसी की Voice की पिच को बदले बिना Playback Speed को 2 गुना तक बढ़ा सकते हैं।

Typing की झंझट से छुटकारा:

बता दें की आज की भागदौड़ भरी जिदंगी में लोगों को हर काम जल्दी करने की आदत हो गई है।

ऐसे में लोग Message Type कर Time Waste नहीं करना चाहते हैं।

Fast Playback के जरिए यूजर्स Voice Message को भेज सकते है और उसकी Speed भी बढ़ा सकते है, ताकि Message लंबा ना हो।

इन Users को मिलेगा फायदा:

WhatsApp के Fast Playback फीचर का इस्तेमाल आप आज से ही ऐप को Update करके कर सकते हैं।

ये Android, iOS और Desktop यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।

बाजार जैसा टेस्टी रेसीपी घर पर ही बनाये : यहां क्लिक करें

कितनी तेजी से काम करता है Fast Playback ?

WhatsApp पर आप Playback गति को डिफॉल्ट 1x सेटिंग से 1.5 गुना या 2 गुना Speed तक बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

नए Launch किए गए Feature की सबसे अच्छी बात यह है कि यह किसी की आवाज की पिच को नहीं बदलता है।

ऐसे बढ़ाएं Speed:

आपको बता दें की Playback की Speed बदलने के लिए Voice Message के दाईं ओर 1x पर Tap करें. एक बार Tap करने के बाद Speed बढ़कर 1.5x हो जाएगी।

यदि आप आइकन पर दो बार Tap करते हैं तो Playback Speed बढ़कर 2x हो जाएगी।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.