Friday, March 29, 2024
HomeIndiaअगले साल 15 जून से बंद हो जाएगा ये दिग्गज सर्च इंजन...

अगले साल 15 जून से बंद हो जाएगा ये दिग्गज सर्च इंजन प्लेटफॉर्म, पिछले 26 साल से दे रहा था सर्विस

NEW DELHI : Microsoft का Popular Web Browsing प्लेटफॉर्म Internet Explorer बंद(Close) होने जा रहा है।

बता दें की यूजर्स(Users) पिछले 25 साल से इस Search Engine प्लेटफॉर्म का Use कर रहे थे।

हालांकि अब 15 जून 2022 से Microsoft Internet Explorer बंद(Close) होने जा रहा है।

वहीं Microsoft कंपनी ने Official तौर पर इसका ऐलान(Announce) कर दिया है।

क्या रही वजह:

Microsoft कंपनी के बयान के मुताबिक Internet Explorer 11 का सपोर्ट 15 जून 2022 से Close किया जा रहा है।

Microsoft Company की मानें, तो Modern Browser के मुकाबले Internet Explorer कम सिक्योर(Cum Secure) है।

साथ ही Up to Date ब्राउजिंग एक्सपीरिएंस का एहसास नहीं कराएगा।

ऐसे में Microsoft Company यूजर्स के लिए Edge प्लेटफॉर्म लेकर आयी है।

जो एक मॉडरिन वेब ब्राउजर बेस्ड Google का ओपन सोर्स क्रोमियम कोड है, जो Mobile के सा Desktop वर्जन के लिए काम करता है।

Microsoft Edge लेगा जगह:

मतलब यूजर्स Internet Explorer को अगले साल 15 जून 2022 तक Use कर पाएंगे।

इसके बाद Internet Explorer की जगह पर नया Microsoft Edge आ जाएगा।

Internet Explorer से Microsoft Edge पर शिफ्ट होना काफी आसान रहेगा।

Microsoft की तरफ से कुछ माह पहले Edge के लिए IE मोड तैयार किया था, जिससे आसानी शिफ्ट हो पाएंगे।

Microsoft 2029 तक Edge ब्राउजर में IE मोड का सपोर्ट देगा।

नया सर्च इंजन प्लेटफॉर्म Microsoft Edge पहले के Microsoft Internet Explorer के मुकाबले ना सिर्फ

फास्ट, ज्यादा सिक्योर और ज्यादा मॉडर्न होगा, बल्कि इसमें वेबसाइट और एप्लीकेशन के लिए लीगेसी और कम्पैटिबिलिटी मिलेगी।

कब शुरू हुआ था Microsoft Internet Explorer:

Microsoft Internet Explorer की शुरुआत साल 1995 में हुई थी। यह Window 95 ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा था।

इसके बाद इसके कई सारे अपडेटेड वर्जन पेश किये गये थे। मौजूदा वक्त में Microsoft Internet Explorer 11 जारी है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.