Battlegrounds Mobile India Comeback in January 2023 : भारत सरकार ने अपने कानून के
अनुसार इसी साल July, 2022 में Battlegrounds Mobile India (BGMI) को ब्लॉक कर दिया था।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
ऑर्डर आने के बाद Battlegrounds Mobile India- BGMI ऐप को Google Play Store और Apple
App Store से हटा लिया गया था. उसके बाद यूजर्स किसी भी ऑफिशियल सोर्स से Battlegrounds
Mobile India- BGMI गेम को डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे. लेकिन जिनके फोन में पहले से ही
Battlegrounds Mobile India- BGMI गेम डाउनलोड है वो बिना कोई रुकावट से गेम खेल सकते हैं।
जनवरी 2023 में आएगा BGMI गेम?
बताते चलें की लेकिन कुछ महीने बाद ही भारत में सर्वर की समस्या शुरू (Server Problem Started In
India) होने लगी. कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया. अब Online एक नई जानकारी सामने आ रही है।
दावा किया जा रहा है कि भारत में BGMI फिर वापसी करने वाला है. January, 2023 में यह BGMI गेम गूगल
प्ले स्टोर और Apple App Store पर गेम डाउनलोड के लिए Available हो जाएगा. बैन के बाद Krafton ने
भारतीय यूजर्स से वादा किया था कि जल्द BGMI वापसी करेगा, इसके लिए वो भारत सरकार (Government Of
India) से बातचीत कर रहे हैं. लेकिन कंपनी ने अभी तक नहीं बताया है कि भारत में गेम पर बैन कब तक हटेगा।
गेमर्स ने किया ये दावा:
कुछ गेमर्स ने दावा किया है कि Battlegrounds Mobile India (BGMI) जल्दी एंड्रॉइड पर वापसी
करेगा. AFKGaming के अनुसार, प्रतीक “अल्फा क्लैशर” जोगिया और सोहेल “हेक्टर” शेख ने वापसी का
दावा किया है. एक Live Stream में अल्फा क्लैशर एक अन्य खिलाड़ी से जुड़ा था. जिसने Re-Lunch Date का
खुलासा किया. उन्होंने बताया की, ‘आप जानकर रोमांचित होंगे कि Battlegrounds Mobile India (BGMI) गेम
अगले साल 15 January, 2023 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च होने जा रहा है.’ सोहेल “हेक्टर” शेख से संबंध में
पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘मुझे गूगल से पता चला है कि गेम January, 2023 में वापस आ जाएगा।
उन्होंने बताया की मुझे इसके बारे में सीधे तौर पर जानकारी नहीं है. लेकिन मैंने ऐसा सुना है.’
सोहेल “हेक्टर” शेख ने बताया:
सोहेल “हेक्टर” शेख ने आगे बताया, ‘जिससे सुना है वो Google Community का लीडर है. उस शख्स ने
बताया कि खेल 15 January, 2023 को वापसी करेगा. उसने बताया है कि वो गेम शुरू होने से 2 हफ्ते पहले मुझे
जानकारी देगा. ऐसे में हम भी आपको दो हफ्ते पहले जानकारी दे देंगे.’ (BGMI Comeback in January
2023) ऐसे अब यह तो वक्त ही बताएगा कि Battlegrounds Mobile India गेम कब आएगा।
Follow on Google | Click on Star |