Friday, March 29, 2024
HomeNewsआपका Smartphone हो गया Hack? बिल्‍कुल Tension न लें, ऐसे मिनटों में...

आपका Smartphone हो गया Hack? बिल्‍कुल Tension न लें, ऐसे मिनटों में करें चेक

NEW DELHI : स्मार्टफोन हैकिंग(Smartphone Hacking) की चर्चा काफी हो रही है।

बता दें की The Washington पोस्ट और 16 Media Houses की एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि पेगासस का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा है।

वहीं बताया गया है कि पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और व्यावसायिक अधिकारियों की जासूसी

की जा रही है. लेकिन आपका Smartphone भी Hack हो सकता है।

कई Malware और Software की मदद से आपके Smartphone को भी Hack किया जा सकता है।

इसके पीछे का मुख्य कारण है Financier Fraud. आइए जानते हैं कैसे पता करें कि आपका Smartphone Hack हुआ है या नहीं.

जब बढ़ने लगे Data Use:

बताते चलें की एनफैक्टिड डिवाइस Server से ज्यादा कम्यूनिकेट (Communicate) करता है।

वहीं खुद को Update रखने के लिए वो Server से ज्यादा Malware को डाउनलोड करता रहता है।

यह Contacts, Photo और दूसरे यूजर्स के डाटा को Server पर भेजता है. जिससे आपका Data ज्यादा Use होता है।

Battery का ज्यादा यूज होना:

अक्सर देखा जाता है कि Battery खराब होने के बाद आपका Smartphone ज्यादा देर तक काम नहीं करता.

लेकिन अगर यह अचानक होने लगे तो यह चिंता की बात है. इसके पीछे की वजह Malware Software हो सकते हैं।

बताते चलें की पीछे Malware Software चलते रहते हैं, जिससे Batte ज्यादा यूज होती है।

Smartphone में अचानक अंजान Apps का आ जाना:

आपको बता दें की Smartphone में देखें कि कोई अंजान Apps तो नहीं हैं.

वहीं Install न करने के बाद भी नई एप्स Install हो गई हैं, तो आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है।

इससे बार-बार Pop-up एड्स आते हैं. इस Apps को आप खोलकर देखें तो यह चलते-चलते अचानक रुक जाएंगे।

तुरंत करें Factory Reset:

अगर आपके Smartphone में यह तमाम परेशानियां आ रही हैं, तो तुरंत Smartphone को Factory Reset कर दें।

इसके साथ ही आपने जो Bank, Email या फिर अन्य Accounts के Password रखे हैं, तो बदल लीजिए।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.