Thursday, March 28, 2024
HomeNewsInstagram लाया जबरदस्त फीचर, अब इस काम के लिए नहीं लेनी होगी...

Instagram लाया जबरदस्त फीचर, अब इस काम के लिए नहीं लेनी होगी Google से मदद, जाने सबकुछ

Instagram New Feature: Instagram नए फीचर्स यूजर्स (Users) के लिए लाता रहता है।

वहीं Instagram एप को आसान और मजेदार बनाने के लिए कंपनी ने New Feature जोड़ा है।

Instagram ने यह बताया:

Instagram ने बताया कि वह अब Stories में Text को Automatically Translate करने के लिए एक नया विकल्प (New Option) जोड़ रहा है।

अब, किसी Post में विदेशी भाषा(Foreign Language) का पता लगता है, तो यह Screen के ऊपर बाईं ओर Translate देखें विकल्प दिखाई देगा,

जिसे Users नीचे अपने-आप Translate देखने के लिए Tap कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि, नई Translate सुविधा विश्व स्तर पर उपलब्ध होगी, और वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के साथ

सामग्री साझा करने को आसान बनाने के लिए 90 से अधिक भाषाओं (Languages) का समर्थन करती है।

The Verge की रिपोर्ट के अनुसार:

The Verge की रिपोर्ट के अनुसार, Feature, जिसके विकास की रिपोर्ट पहले Instagram ऐप शोधकर्ता Alessandro Paluzzi ने की थी,

उसका मतलब यह है कि अब Instagram कहानियों और पारंपरिक Post के बीच समानता होगी।

2016 में, Instagram ने टिप्पणियों, Caption और उपयोगकर्ता बायोस में स्वचालित अनुवाद जोड़े लेकिन एक

महीने बाद Launch की गई कहानियों के साथ Feature को शामिल करने में विफल रहा है।

हालांकि नई सुविधा Text का Translate कर सकती है, कंपनी ने कहा कि Audio Translate इस समय उपलब्ध नहीं है।

Instagram ने की यह घोषणा:

हाल ही में, Instagram ने घोषणा की कि वह भारत में ‘कोलैब’ नामक Feed Post और Reels पर लोगों के सहयोग करने की क्षमता का Testing कर रहा है।

‘कोलैब’ के साथ, आप किसी सहयोगी को अपनी Feed Post और Reel पर आमंत्रित कर सकते हैं और इस तरह वे अपने Follower के साथ सामग्री साझा कर सकते हैं।

अगर वे स्वीकार(Accept) करते हैं, तो उन्हें एक लेखक (A Writer) के रूप में दिखाया जाएगा।

वहीं उसके बाद सामग्री को उनके Profile Greed और उनके अनुयायियों को Feed में साझा किया जाएगा, और आप दोनों अपनी साझा प्रतिक्रिया देखेंगे।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.