Cashify’s iPhone Bumper Sale : रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स (Refurbished Smartphones) का चलन
काफी बढ़ गया है. Online Classes और Work From Home के कारण Refurbished Device की डिमांड
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
बढ़ गई है. जो लोग महंगे फोन Offered नहीं कर पाते वो रिफर्बिश्ड डिवाइस (Refurbished Device) की तरफ
जाते हैं. रीफर्बिश्ड मार्केटप्लेस Cashify’s iPhone पर बंपर सेल का आयोजन कर रहा है।
15 जनवरी तक चलेगी यह Bumper Sale:
आपको बताते चलें Cashify’s iPhone Bumper Sale बीते 12 January, 2023 से शुरू हो गई है और
यह आगामी 15 January, 2023 तक चलेगी। सेल के दौरान कैशिफाई पर रीफर्बिश्ड आईफोन पर धमाकेदार
डिस्काउंट (Cashify’s Refurbished iPhone Bumper Sale) दिया जा रहा है।
21,999 रुपये में मिल रहा iPhone
बता दें Cashify’s के को-फाउंडर नकुल कुमार ने कहा, ‘हम अपने कंज्यूमर्स को Premium Smartphone
काफी कम दामों (Very Low Prices) में बेच रहे हैं. हम जानते हैं लोग Premium Smartphone काफी कम
प्राइज पर खरीदना चाहते हैं.’ अगर आप iPhone कम दाम में खरीदना चाहते हैं तो Cashify’s सही जगह है।
क्योंकि रिसेलर 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर Mint-Conditioned Refurbished Apple iPhone
बेच रहा होगा. लोग Cashify’s की वेबसाइट पर जाकर iPhone को खरीद सकते हैं।
iPhone X मिल रहा 21,999 रुपये में:
बताते चलें की iPhone के अलावा Samsung, Xiaomi सहित कई कंपनियों के Premium Smartphone
काफी कम दाम में मिल रहे हैं. iPhone 12 Pro Max को 67,999 रुपये की रियायती कीमत पर खरीदा जा सकता
है, iPhone 11 29,499 रुपये और iPhone X को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Samsung के फोन्स पर भी डिस्काउंट:
आपको बता दें यहां Samsung S21 Plus 5G की शुरुआती कीमत 35,999 रुपये है. Xiaomi Note 9
Series पर भी बंपर डिस्काउंट (Bumper Discount) दिया जा रहा है. इसके अलावा आप Flipkart और
Amazon की Republic Day Sale 2023 का भी इंतजार कर सकते हैं जो कुछ दिन में शुरू होने वाली है.
यहां iPhone 12 और iPhone 13 काफी कम दाम में मिल सकता है।
क्या है रीफर्बिश्ड (Refurbished):
बता दें जिन प्रोडक्ट के ऊपर Refurbished का टैग लगा होता है, उसे पहले Clean किया जाता है और उसके डेटा
को रिमूव (Data Remove) करने के बाद अगर रिपेयर की जरूरत होती है, तो वह भी किया जाता है. फिर उस
प्रोडक्ट को रीटेस्टेड और रिपैकेज्ड (Retested and Repackaged) कर सेल के लिए उतारा जाता है।