Tuesday, May 30, 2023

सेफ्टी के लिए स्मार्टफोन में कवर तो लगा लिया, लेकिन इसके नुकसान के बारे में जानेंगे तो अभी उतार फेकेंगे

SHARE

Phone Cover Disadvantage : नया Smartphone खरीदने के बाद हम उसका अच्छे से खूब ख्याल रखते है. मोबाइल के स्क्रीन और बैक पर कोई स्क्रैच न आए, इसलिए हम सभी मोबाइल को खरीदते समय ही फटाफट Mobile Screen Guard और कवर लगा देते है.

जल्द से जल्द स्मार्टफोन में कवर लगवा लेने का मकसद यही रहता हैं कि फोन पर किसी तरह का कोई निशान पड़ जाए, और खासकर फोन की बॉडी भी सुरक्षित रहें यह भी एक मुख्य वजह होती हैं. जिन लोगों के पास स्मार्टफोन है वे सभी स्मार्टफोन के कवर के फायदे के बारे में काफी अच्छे से जानते ही होंगे.

लेकिन अगर आपसे यह कहा जाए कि स्मार्टफोन कवर के कई तरह के बड़े नुकसान भी हैं तो इसपर आपका रिएक्शन कैसा होगा? आइए आज के अपने इस आर्टिकल में जानते हैं फोन कवर के नुकसान के बारे में.

स्मार्टफोन में कवर लगाने के नुकसान

जी हां बिल्कुल स्मार्टफोन पर कवर लगाने का फायदे तो है ही, लेकिन इसके अन्य कई तरह के बड़े-बड़े नुकसान भी हैं. आइए जानते हैं Smartphone Back Cover के आखिर क्या नुकसान होते हैं जिसे जानने के बाद शायद आप अपने स्मार्टफोन का कवर उतार फेकेंगे…

स्मार्टफोन में कवर लगाने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि कवर लगाने से स्मार्टफोन जल्दी-जल्दी गर्म हो जाता हैं. फोन गर्म होने के कारण यह तेजी से हैंग होता है, और जिसकी वजह से रुक-रुक के चलता है.

यह भी पढ़े :  Bihar DElEd Admit Card 2023 Download : अभी अभी बिहार D.El.Ed प्रवेश परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें फटाफट चेक व डाउनलोड

इसपर हुए शोध रिपोर्ट के अनुसार फोन पर कवर लगे होने के कारण स्मार्टफोन गर्म होने लगता हैं, जिसके चलते स्मार्टफोन जल्दी से चार्ज नहीं हो पाता है.

अगर आप अपने स्मार्टफोन का कवर अच्छी क्वालिटी का नहीं लगावाते हैं तो इसमे बैक्टीरिया जम जाने का खतरा काफी ज्यादा रहता हैं.
अगर आपका कवर मैगनेट वाला है तो आपको बता दें कि इसकी वजह से आपके स्मार्टफोन में GPS और Compass में भी दिक्कत हो जाती हैं.

आखिरी में जो एक और नुकसान है वह ये है कि आजकल स्मार्टफोन में एक से बढ़ कर एक डिज़ाइन के साथ आ रही हैं. इसलिए इसपर अगर स्मार्टफोन कवर लगा दिया जाता हैं तो इसका डिज़ाइन और स्मार्टफोन का लुक सबकुछ छुप जाता हैं.

क्या है सॉलूशन?

स्मार्टफोन कवर से होने वाले नुकसान से बचना है तो आपको अपना स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगाने के दौरान कवर को उतार देनी चाहिए. वहीं गेम खेलते हुए भी स्मार्टफोन के कवर को हटा देने चाहिए. इसके अलावें अगर आप देर तक अपने स्मार्टफोन से वीडियो को शूट कर रहे हैं तो उससे पहले ही आप अपने स्मार्टफोन के कवर उतार दें.

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.