Mobile Back Cover Tips : फोन पर कवर लगाना फोन को सुरक्षित (Phone Cover Protect Phone)
रखने के सबसे आसान तरीकों में से एक होता है. आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग Smartphone पर कवर
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
लगाकर रखते हैं और रखें भी क्यों नहीं क्योंकि आजकल Smartphone इतने महंगे आ रहे हैं. अगर हाथ से स्लिप
होकर गिर जाए तो स्क्रीन टूटने का खतरा (Risk Of Screen Breakage) रहता है इसलिए लोग कवर
लगाकर रखते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि फोन पर कवर लगाने के नुकसान (Disadvantages of
Covering The Smartphone) भी हैं। हालांकि आपको यह पढ़ने में अजीब सा लग रहा होगा कि फोन का
कवर तो फोन की सेफ्टी (Phone Cover Is Phone Safety) के लिए होता है फिर नुकसान कैसे पहुंचा सकता
है. तो चलिए आज जानते हैं कि एक कवर आपके Smartphone को कैसे बर्बाद कर सकता है।
स्लो हो जाता है आपका स्मार्टफोन:
आपको बताते चलें की Smartphone है पावर से चलता है तो जाहिर है गर्म होता है. Smartphone के जो कवर
होते हैं वो हार्ड प्लास्टिक और रबर (Hard Plastic And Rubber) के होते हैं. इसलिए फोन की जो हीट होती है
वह आसानी से बाहर नहीं निकल पाती है. इसी वजह से आपका Smartphone स्लो हो जाता है।
कम हो जाती है चार्जिंग स्पीड:
बताते चलें जब आपके Smartphone पर कवर होता है और आप चार्ज करते हैं तो उसकी Charging Speed
कम हो सकती है. क्योंकि जब Charging पर लगाते हैं तो फोन हीट होता है और जब हीट बाहर नहीं निकलती तो
बैटरी चार्ज होने की स्पीड (Battery Charge Speed) स्लो हो जाती है. अगर Smartphone बैटरी को गर्म होने
पर उसकी Charging Speed कम नहीं करेगा तो फोन की Battery फटने का खतरा हो सकता है।
फोन का रिस्पॉन्स हो जाता है स्लो:
आपको बता दें Smartphone में अगर Connectivity न हो तो फिर डब्बा है. फोन में कई तरह के Sensor होते
हैं. जब हम Smartphone पर कवर लगा लेते हैं तो वो सेंसर ढक जाते हैं. जिसकी वजह से Smartphone का
रिस्पॉन्स स्लो (Response Slow) हो जाता है. और कनेक्टिविटी में दिक्कत आने लगती हैं।
पोर्ट्स भी ब्लॉक होने का खतरा:
बता दें जब हम Smartphone पर कवर लगा लेते हैं तो उसके अंदर धूल इकट्ठा होनी शुरू हो जाती है. जिसकी
वजह से फोन की बॉडी पर Scratch आने लगते हैं. कई बार तो Ports भी ब्लॉक होने का खतरा रहता है।