WhatsApp New Features : अगर आप इस बात से परेशान (Upset) हैं कि किसी WhatsApp Group में
Add होने पर किसी अनजान नंबर से Message आने पर आप पता नहीं लगा पाते हैं कि यह Mobile No.
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
किसका है तो आपको WhatsApp के नए अपडेट के बारे में जानकर बहुत खुशी (Very Happy) होगी।
Whatsapp ग्रुप मेंबर्स के लिए आया यह नया अपडेट:
दरअसल, WhatsApp अपने WhatsApp Group Members के लिए एक नया अपडेट लेकर आया है,
जिसमें Mobile Number मेंबर के User Name से बदल जाएगा. इसका मतलब है कि नए अपडेट के बाद
WhatsApp Group में किसी अनजान शख्स का मैसेज आने पर यूजर्स को फोन नंबर की जगह User Name
दिखाई देगा. यह भी स्पष्ट कर दें कि अपडेट सिर्फ ग्रुप चैट के लिए काम करेगा, Personal Chat के लिए नहीं.
इस अपडेट से यूजर्स को क्या होगा फायदा?
आपको बताते चलें हां, कहा जा सकता है कि यह अपडेट (Whatsapp New Updates) काफी बड़ा नहीं है,
लेकिन इस अपडेट के बाद Whatsapp यूजर्स के लिए यह जानना आसान हो जाएगा कि मैसेज किसने किया है?
अब हर Mobile Number को Contact में सेव करना मुमकिन नहीं होता है और खास तौर पर जब आप किसी
बड़े ग्रुप का हिस्सा हों. यह फीचर WhatsApp Group Chat के लिए तो काम करेगा ही, लेकिन इसी के साथ ग्रुप
में मेंबर्स की लिस्ट देखते समय भी यह फीचर काम कर सकता है. WhatsApp का यह Latest Updates
यूजर्स के लिए यह समझना आसान कर देगा कि अज्ञात नंबर से मैसेज करने वाला Sender कौन है?
क्या फीचर रोलआउट हो चुका है?
बता दें अभी के लिए इस खास फीचर (WhatsApp New Features) के एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बीटा के
लेटेस्ट वॉट्सएप 2.23.5.12 वर्जन और iOS बीटा के लिए iOS 23.5.0.73 अपडेट के साथ कुछ Beta यूजर्स के
लिए Roll Out किया जा रहा है. एक बार टेस्टिंग पूरी होने के बाद फीचर को अन्य यूजर्स ले लिया भी पेश कर दिया
जाएगा. इस बीच, WhatsApp ने ग्रुप्स के लिए एक और नए फीचर की Testing शुरू की है, जिससे ग्रुप एडमिन
को ग्रुप पर और ज्यादा कंट्रोल मिलेगा. यह नया फीचर ग्रुप एडमिन (Whatsapp Group Admin) को यह कंट्रोल
करने की अनुमति देगा कि Whatsapp Group Invite Link के जरिए कौन ग्रुप में शामिल हो सकता है।