Friday, March 29, 2024
HomeBusinessSuccess Story : हर माल बिकता है, बस आइडिया होने चाहिए, भंगार...

Success Story : हर माल बिकता है, बस आइडिया होने चाहिए, भंगार मोबाइल बेचकर कमाए 200 करोड़ रुपये

Success Story Old Smartphone Business : इस दुनिया में पैसा कमाने के ढेर सारे तरीके और Business Idea हैं. कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो कबाड़ बेचकर (Selling Junk)

अपनी किस्मत को चमका रहे, चाहे वह लोहा हो या फिर इलेक्ट्रॉनिक कचरा. इसी Latest Business Idea के साथ MBA ग्रेजुएट

एक लड़के ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर 200 करोड़ की कंपनी खड़ा कर दिया. साकेत सौरव और उसके दोस्त अवनीत सिंह ने

2017 में अपना Startup शुरू किया था. इसके जरिए पुराने हो चुके मोबाइल फोन (Old Mobile Phone) को बेचने का बिजनेस शुरू की.

2011 में International School of Business and Media से एमबीए कंप्लीट करने के बाद साकेत सौरव ने ढेरो बड़ी कंपनियों के साथ काम किया.

परंतु 6 साल बाद 2017 में साकेत ने अपने दोस्त के साथ पुराने मोबाइल फोन (Old Smartphone) को बेचने के लिए Refit Global प्लेटफार्म की शुरुआत करी.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

जिसमें उन्होंने अपने Distribution Channels के जरिए Old Smartphone और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों को बेचना शुरू कर दिया और इस बिजनेस में उन्हें काफी बड़ी कामयाबी भी मिली.

पहले पुराने मोबाइल खरीदे, रिपेयरिंग के बाद बेचे

खास बात यह थी कि पुराने फोन (Old Smartphone Sell) को बेचने वाले इस बिजनेस में पहले साल ही साकेत और उसके दोस्त को अच्छी खासी सफलता मिली.

जब कंपनी की रेवेन्यू 8 करोड़, फिर 19 करोड़, उसके बाद 24 करोड़ और 44 करोड़ तक पहुंच गया. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू

100 करोड़ रुपये को पार कर गया था. वहीं जबकि बीते Financial Year में उन्होंने 200 करोड़ का राजस्व हासिल किया.

यॉर स्टोरी के अनुसार…

यॉर स्टोरी के मुताबिक, रीफिट ग्लोबल ने Flipkart, Amazon, Oppo, Xiaomi और ViVo पर एक्सचेंज किए जाने वाले फोन को खरीदे.

Refit Global में टेक्निकल और लुक से जुड़े प्रॉब्लम को दूर कर फोन को फिर से तैयार किया गया. इसके बाद रीफिट ग्लोबल ने इन मोबाइल फोन को कई डिस्ट्रीब्यूशन चैनल्स के जरिए बेच दिया.

37 प्वाइंट पर क्वालिटी चेकिंग

Refit Global हर मोबाइल फोन का 37 प्वाइंट पर क्वालिटी चेक करता हैं, और फोन को इस्तेमाल किए जाने तक पूरी तरह से फिट घोषित होने के बाद ही बेच देता.

Old Mobile Phone के अलावें वे अन्य Electronic Gadgets को भी सुधार करके नए सिरे से तैयार किया जाता हैं.

बता दें कि कंपनी के 80% फोन Flipkart पर ही बिकते हैं. इसके अपावें अन्य e-Sellersके माध्यम से 20 प्रतिशत फोन बिकता हैं.

पिछले साल बिके 5 लाख फोन

पिछले साल Refit Global Company ने 5 लाख Old Smartphone बेचे. साकेत सौरव ने यह बताया कि उनके फोन

New Smartphone के मुकाबले 70% तक सस्ता हैं. ये फोन पुराने सामान बेचने वाले दुकानदारों को बेचा जाता हैं

जो की वे दुकानदार अपने यहां आये ग्राहकों को सेल कर देती हैं. अपने Business से उन्हें इस वित्त वर्ष में 350 करोड़ रुपये की कमाई (Earn Money) की उम्मीद हैं.

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.