Tuesday, May 30, 2023

आखिर बिल गेट्स ने यह क्यों कहा- काश मुझे 21 की उम्र में पता होती ये 5 बातें, नई पीढ़ी के लिए दी खास संदेश

SHARE

Microsoft Co-founder Bill Gates Motivational News : पूरे दुनिया के Top-10 अरबपतियों (Billionaires) में शामिल Microsoft के Co-founder Bill Gates ने एक कार्यक्रम के दौरान यह कहा,

‘काम के अलावें जीवन में और भी बहुत कुछ है…’ दरअसल, वे उत्तरी University of Arizona में छात्रों को संबोधित कर रहे थे.

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

इस दौरान उन्होंने सफलता के पांच सबक देते हुए अपने जीवन के कुछ किस्सों को भी उनके साथ शेयर किया.

छात्रों को सबक देते हुए Bill Gates ने यह भी बताया कि Microsoft कंपनी को शुरू करने के लिए उन्होंने तीन सेमेस्टर पूरा करने के बाद Harvard University छोड़ दी थी.

‘लाइफ वन-एक्ट प्ले नहीं’

दुनिया के सबसे परोपकारी लोगों में गिने जाने वाले Microsoft के Co-founder Bill Gates ने छात्रों को पहला सबक देते हुए यह कहा कि हमारा जीवन वन-एक्ट प्ले बिल्कुल नहीं है,

बल्कि व्यक्ति अपनी पूरी Life में कई ऑप्शंस चुन सकते हैं. Bill & Melinda Gates Foundation में Donation पर फोकस करने के लिए Bill Gates ने साल 2014 में Microsoft छोड़ दिया था.

बता दें इस Foundation के जरिए साल 2000 से अब तक 65.6 अरब डॉलर की राशि खर्च किया गया हैं. उन्होंने यह कहा कि, अपने करियर के बारे में

सही निर्णय लेने के लिए आप शायद अभी काफी दबाव का सामना कर रहे हैं. आपको ऐसा भी लग सकता हैं कि इस तरह से लिए गए निर्णय स्थायी हैं, जबकि वे बिल्कुल नहीं है.

कंफ्यूजन की शक्ति को कम न आंकें

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Bill Gates ने जो दूसरा सबक दिया हैं, वह हैं भ्रम की शक्ति (Power Of Confusion) को कम नहीं आंकना.

उन्होंने कहा कि एक Multi-Trillion-Dollar Company के Co-founder होने के बावजूद वे रोजाना नई चीजों को सीखते है.

यह भी पढ़े :  Bihar Jila Balika Grih Bharti 2023 : बिहार में आई जिला बालिका गृह की बंपर बहाली, आवेदन शुरू…

Bill Gates ने यह कहा कि अपने Career के किसी भी प्वाइंट पर, आप खुद को एक ऐसी समस्या का सामना करते हुए पाएंगे, जिसे आप अपने दम पर हल करने में सक्षम नहीं कर सकते.

अगर ऐसा होता हैं, तो फिर उस समय घबराएं बिल्कुल भी नहीं, आप गहरी सांस लें. चीजों के माध्यम से सोचने के लिए खुद को मजबूर करने का प्रयास करें और फिर सीखने के लिए स्मार्ट लोगों को खोजें.

काम के प्रति आकर्षण जरूरी

Microsoft Co-founder ने सभी छात्रों को तीसरा सबक देते हुए यह कहा कि काम की ओर आकर्षित होना काफी जरूरी है, जो किसी भी परेशानी को हल कर सकता हैं.

उन्होंने यह कहा कि जब आप अपने दिन को कुछ ऐसा करने में बिताते हैं, जो यह एक बड़ी समस्या को हल करने वाला काम साबित होगा, तो यह आपको अपना

बेस्ट करने के लिए आपको पावर देता हैं. Bill Gates ने छात्रों से यह कहा कि आप ऐसे समय में अपना स्नातक डिग्री हासिल कर रहे हैं, जबकि लोगों की मदद करने हेतु आपके पास भरपूर अवसर मौजूद है.

गेट्स ने मित्रता पर दिया जोर

अगर चौथे सबक की बात करें तो Bill Gates ने यह कहा कि मित्रता (Friendship) की ताकत को जीवन मे कभी भी कम नहीं आंकना चाहिए.

जिन लोगों के भी साथ आपने अपना समय बिताया हैं, सामाज में उठे-बैठे है, वे सिर्फ आपके सहपाठी नहीं हैं अपितु वे आपके नेटवर्क है.

इसके अलावें उन्होंने पांचवां सबक देते हुए यह कहा कि आप लोग इतनी मेहनत कभी भी न करें कि आप अपना जीवन को जीना ही भूल जाएं.

Bill Gates ने बताया कि, ‘जब मैं तुम्हारी उम्र का था, मैं छुट्टियों में भरोसा नहीं करता था. मैं वीकेंड (सप्ताहांत) में विश्वास नहीं करता था, मुझे बिल्कुल यकीन नहीं था कि

लेकिन, एक पिता बनने के बाद मुझे इस बात का अच्छे से अहसास हो गया कि जीवन में काम के अलावें और भी बहुत कुछ हैं.

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.