21 दिनों के अंदर छात्रों को कॉलेज से मिलेंगे मूल प्रमाण पत्र, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

By SK Jain

Published on:

Follow Us

Bihar University में पढ़ रहे छात्रों को अब मूल प्रमाण पत्र 21 दिनों के अंदर कॉलेज से मिलेंगे।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि छात्रों को अब मूल प्रमाण पत्र 21 दिनों के अंदर तैयार कर कॉलेज में भेज दी जायेगी और छात्र वहीं से अपना प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे।

उन्होंने बताया कि छात्रो को किसी भी प्रकार की शिकायतें हो तो अपने कॉलेज में ही जमा करें, उसे विश्वविद्यालय लेकर नहीं आयें।

कॉलेज के प्राचार्य उस शिकायतें को विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में भेजेंगे।

बताया की छात्र किसी विशेष परिस्थितियों में ही अपने शिकायतें विश्वविद्यालय के काउंटर पर जमा कर सकते हैं। छात्र को परीक्षा संबंधी सारे दस्तावेज कॉलेज से ही मिलेंगे।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि “Provisional Marksheet” तीन दिनों में छात्रों को दे दिये जाते हैं।

अगर किसी छात्र को तय समय के अंदर “Provisional Marksheet” नहीं मिलते हैं तो “Challan” व “Marksheet” की फोटोकॉपी विश्वविद्यालय के काउंटर पर जमा कर दें।

तीन दिन में “Provisional Marksheet” तैयार कर कॉलेज में भेज दियें जायेंगे। वहीं से छात्र अपना प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे।

बताया की विश्वविद्यालय के “परीक्षा विभाग” को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है, इसलिए “परीक्षा विभाग” में प्रवेश करना माना है।

अगर कोई छात्र विशेष परिस्थिति में परीक्षा नियंत्रक से मिलना चाहते है, तो वह “Identity Card” के साथ दोपहर 3:00 PM बजे से शाम 4:00 PM बजे तक मिल सकते है।

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।