Home Based Business Ideas : घर पर बैठे अगर आप कोई कारोबार यानि Business करना चाहते हैं, तो
अब हम आपको 10 ऐसे Business Ideas बताएंगे जिससे आप घर बैठे भी कर सकते हैं, आप चाहे तो
Online / Offline बिजनेस कर सकते हैं और पार्ट टाइम भी बिजनेस (Part Time Business) कर सकते हैं।
अगर आप भी ऑनलाइन बिजनेस ( Home Based Business Ideas) शुरू करना चाह रहे हैं वह भी कम
लागत में तो ये बिजनेस आइडिया (Business Ideas) आपके लिए फायदे का सौदा है।
अगर आप शिद्दत (Passion) से कुछ करना चाहते हैं तो एक दिन सफल (Success) जरूर होंगे.
घर बैठे कर सकते है अच्छी कमाई:
बताते चलें की आज हम आपको कुछ ऐसे बिसनेस और Work From Home Ideas बताने जा रहें है, जिनसे
आप घर बैठे अच्छी कमाई (Good Earning From Home) कर सकते हैं. साथ ही यह आपको यह भी
बताएंगे कि अपने Business को कैसे Promote करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा Profit हो.
Online Yoga Training:
बता दें की आप घर बैठे योग की ट्रेनिंग (Online Yoga Training) दे सकते हैं. बस आपको अपनी Digital
समझ थोड़ी अपडेट रखनी होगी. ZOOM और Google Meet के माध्यम से अपने क्लाइंट बना सकते हैं।
She Fitness Club की ओनर दीपांशा मिश्रा बताती हैं कि इस महामारी में Yoga और Fitness का महत्व पहले
से और बढ़ गया है. उनका कहना है की वो घर बैठे अपने क्लाइंट को Online Yoga Training देती हैं।
Home Gardening:
आपको बता दें की सभी को पेड़-पौधों से प्यार (Love Plants) होता है. सभी चाहते हैं कि घर में ढेर सारे प्लांट्स
लगे हों, जिनमें कई सारे फूल (Follower) लगे हों. आज की Busy Life में किसी को इतना Time नहीं मिलता है
कि अपना Home Garden बना सके. प्लांट्स का ख्याल रखना पड़ता है. आजकल लोग ऐसे किसी व्यक्ति को ढूंढ़ते
हैं जो आकर सारा Plantation कर दे और साथ ही साथ महीने में कई बार आकर उनको Mentain भी करता रहे.
यदि आपको पेड़-पौधों (Plants) की अच्छी समझ है तो घर में एक नर्सरी बनाकर उसका बिसनेस कर सकते हैं।
Social Media Influencer:
बता दें की Social Media Influencer के लिए आपको जो काम सबसे पहले करना है वो है अपने व्यक्तित्व और
पसंद के हिसाब से Topic ढूंढना. ऐसा कुछ जिसमें आपको बहुत अच्छी Knowledge हो और रूचि भी हो.
Freelance Writing Business:
बता दें की यदि आपकी लेखनी में जादू (Magic In Stylus) है तो Freelance Writing आपके लिए एक
बेहतर विकल्प हो सकता है. अगर आपका Hindi – English का ज्ञान अच्छा है तो Translation कर सकते
हैं. कम समय में आप ज्यादा कमाई (Earn Money) करना चाहते हैं तो घोस्ट राईटिंग भी कर सकते हैं।
Online Health Consultancy:
आज कल लोग Health Conscious हो गए हैं. कोरोना के कारण लोग Doctor के पास नहीं जाना चाह रहे हैं,
इसलिए वे अपने डॉक्टर से फोन पर ही सलाह ले रहे हैं. इसे देखते हुए डॉक्टर Online Consultancy दे रहे हैं।
बिसनेस को घर बैठे कैसे करें प्रमोट:
आपको बताते चलें की घर बैठे-बैठे तो क्लाइंट मिलेगा नहीं, इलसिए आपको कुछ ऐसा करना होगा जिससे लोग आपके
पास आकर आपका Product खरीदें. आपका Product या Skill दूसरों तक पहुंचे उसका एक आसान तरीका है
Whatsapp और Facebook Group. यहां आपको एक ग्रुप बनाना है, जिसका आप मनचाहा नाम दे सकते हैं.
इसमें आपको अपने पड़ोसी, दोस्तों और रिश्तेदारों को ऐड करना पड़ेगा. यहीं से आपकी Marketing शुरू होगी।
Affiliate Marketing (संबद्ध व्यापार):
बता दें की आजकल कई सारे Online Shopping वेबसाइट्स हैं जिनकी पहुंच करोड़ों Customers तक है।
इन e-Commerce Websites के लिए सबसे जरूरी होती है Product Quantity और कस्टमर सटिफैक्शन !
Affiliate Marketing आप इन e-Commerce Websites के प्रोडक्ट्स को अपने Blog या वेबसाइट्स
के जरिए अच्छी रेटिंग (Good Rating) देकर Refer करते हैं। तो ये e-Commerce Websites आपको उस
प्रोडक्ट की हर सक्सेसफुल सेल (Successful Sell) पर अच्छा Commission देती है। इसके लिए आपको सबसे
पहले affiliate.flipkart.com पर जाना होगा। वहां अपनी डिटेल्स देनी होगी इसके बाद आपको एक लिंक
मिलेगा जिसे आप अपने Facebook Page, Blog या फिर वेबसाइटस पर लिंक Refer कर सकते हैं। इसके बाद
आप Commission का लाभ उठा सकते हैं। ये प्रोसेस आप किसी और साइट पर मौजूद है।
e-Commerce Business Seller:
बता दें की आप अपने Products को Flipkart के जरिए बेच सकते हैं। अगर आप अपने प्रोडक्ट्स Online नहीं
बेच पा रहे हैं। तो इस तरीके से आप एक Famous वेबसाइट के साथ जुड़कर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते
हैं। इसके लिए आपको ऐसे Products देखने होंगे जो Online Available वहीं है, ऐसे Products को स्माल
क्वांटिटी में खरीद लीजिए फिर VAT No. लेकर इन प्रोडक्ट्स को किसी भी e-Commerce Website पर
बेच सकते हैं। Example के तौर पर आप Flipkart मार्केटप्लेस पर इसे seller.flipkart.com पर बेच सकते
हैं। यहां Register करने के बाद अपने प्रोडक्ट्स बेच कर पैसा (Earn Money) कमा सकते हैं।
e-Books Writing:
बता दें की अब हर चीज Digital हो गया है Book भी लोग डिजिटली तरीके (Digital Way) से पढ़ने की
कोशिश करते हैं। अब बच्चे Library में किसी Topic पर किताब तलाशने के बजाय Online उसी टॉपिक को सर्च
करते हैं। अगर आप किसी Subject में पारंगत हैं तो आप उस विषय में e-Books Writing के जरिए अपने नोट्स
Online Sale कर सकते हैं। लोगों को नोट्स के विषय में बताने के लिए आप Free Demo Notes दे सकते हैं
साथ ही कुछ Difficult Topic को मजेदार ढंग से बताते हुए Video भी अपलोड कर सकते हैं।
बताते चलें की e-Books Sale करने के लिए आप blog.instamojo.com पर जाकर खुद को रजिस्टर कर
लीजिए फिर अपने पोस्ट अपलोड कर दीजिए। अगर आप लिखते हैं तो ये आपके लिए और भी अच्छा है। आप अपनी
अच्छी कहानियों (Good Stories) को e-Books के जरिए सेल कर सकते हैं। Amazon के किंडल पर आपको
अपने लेख बेचने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा आप न्यूज एप न्यूजहंट/डेलीहंट (News app
Newshunt/Dailyhunt) के eBooks Section में अपनी कहानियां अलोड करके सेल कर सकते है।
Selling Your Skills:
बता दें की अगर आप Graphics Designing में पारंगत हैं या फिर आप अच्छा लिखते हैं या आप Presentation
अच्छा देते हैं। तो आप अपने इस Skill से पैसा कम सकते हैं। www.freelancer.com के जरिए आप अपने
स्किल्स से पैसा कमा (Make Money With Skills) सकते हैं। इस वेबसाइट पर आप खुद को Registration
कराइए। ये एक Online Website है जो आपको किसी काम के लिए टेंडर देती है। वेबसाइट कोई लोगो बनाने का
Tender दे रही है तो आपको बोली लगानी होगी। बोली जीतने (Winning The Bid) के बाद आप लोगो बनाकर
तय समय में देना होता है। इसी तरह Website Design करके भी आप Sale कर सकते हैं। इसके बाद साइट
आपसे आपके Bank Details की जानकारी लेगी भी पैसा आपके Bank Account में ट्रांसफर कर देगी।