SSC ने जारी किया चार परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तिथि

By SK Jain

Published on:

Follow Us
Ssc

नयी दिल्ली: Staff Selection Commission (SSC) ने मंगलवार को चार परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तिथि घोषित कर दी हैं।

छात्र हमेशा इसी असमंजस में रहते हैं कि कब परीक्षा होगा कब रिजल्ट आएंगे और कब Naukri होगा हालांकि Staff Selection Commission के इस निर्णय से छात्र बेहद खुश हैं.

जो इस प्रकार है

S. No.Name Of ExaminationDate Of Result
1.Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination, 2019 (Paper-II)31.10.2020
2.Junior Hindi Translator, Junior Translator, Senior Hindi Translator and Hindi Pradhyapak Examination, 2019 (Final Result)13.11.2020
3.Junior Engineer (Civil, Electrical, Mechanical and Quantity Surveying & Contracts) Examination, 2018 (Final Result)30.11.2020
4.Stenographer Grade ‘C’ and ‘D’ Examination, 2018 (Final Result)30.11.2020

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।