New Delhi: दशहरा, दीवाली और छठ पूजा के मौके पर फिलहाल चल रही ज़्यादातर Special Trains में वेटिंग लिस्ट 100 के पार पहुंच गई है।
इसीलिए रेलवे बोर्ड ने और नई ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर ली है। CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक रेलवे 120 नई फेस्टिव स्पेशल ट्रेन(Festive Special Train) चलाने की योजना तैयार कर रही है।
लेकिन COVID-19 महामारी के चलते अभी तक महारष्ट्र और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारों के तरफ से अपने राज्य के लिए मंज़ूरी नही दी गई है।
दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे का क्या है प्लान-
120 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन(Festive Special Train) चलाने की योजना है। फिलहाल ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। दशहरा, दिवाली और छठ के लिए भारी डिमांड है।
फेस्टिव डिमांड(Festive Demand) को पूरा करने के लिए रेलवे 120 स्पेशल ट्रेन चलाएगा।
मुम्बई, कोलकाता, लखनऊ, पटना,दिल्ली रुट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। फिलहाल महारष्ट्र और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार से बातचीत जारी है।
फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों(Festive Special Train) के लिए नया एसओपी जारी होगा। गृह मंत्रालय(Home Ministry) से जल्द मंज़ूरी की उम्मीद है।
UNLOCK-4 के तहत 100 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में रेलवे-
भारतीय रेलवे (Indian Railway) अनलॉक 4 (Unlock 4) के तहत स्पेशल ट्रेनें चलाएगी।
रेलवे 100 के करीब नई स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए रेलवे का राज्यों के साथ विचार-विमर्श जारी है।
गृह मंत्रालय(Home Ministry) से हरी झंडी मिलने के बाद चलाई जाएगी नई स्पेशल ट्रेनें।
आपको बता दें कि देश में अनलॉक 4 शुरू हो गया है। अभी रेलवे स्पेशल ट्रेन(Festive Special Train) के नाम पर 230 एक्सप्रेस ट्रेन(Express Train) चला रही है जिनमें 30 राजधानी भी शामिल हैं।
जिन 100 ट्रेनों को चलाने की तैयारी है, उन्हें भी ‘स्पेशल’ नाम ही रखा जाएगा।
यह ट्रेनें इंटरस्टेट और इंट्रास्टेट चलेंगी। जिससे यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल किया जा सके और कोरोना काल में यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।